जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. पुलवामा अटैक मामले संलिप्त पाए जाने वाले जम्मू-कश्मीर के डिप्टी एसपी देवेन्द्र सिंह के तार पाकिस्तान से जुड़े पाए गए हैं. जानकारी मिली है कि देवेन्द्र ने पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों के साथ कई संवेदनशील जानकारियाँ साझा की थीं.
देवेन्द्र सिंह की देश विरोधी हरकतों की जानकारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को तब हुई जब उसने इस डिप्टी एसपी के सोशल मीडिया एकाउंट का पासवर्ड तलाश कर लिया. उसके सोशल मीडिया एकाउंट से जानकारी मिली है कि पाकिस्तानी उच्चायोग के कुछ अधिकारी लगातार उसके सम्पर्क में थे. अपने सोशल मीडिया एकाउंट के ज़रिये वह लगातार देश की संवेदनशील जानकारियाँ पाकिस्तान के अधिकारियों से साझा कर रहा था.
NIA ने देवेन्द्र के खिलाफ जो आरोप पत्र तैयार किया है उसमें बताया गया है कि इस बात के 3017 सबूत मिले हैं कि वह पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ भारत की संवेदनशील जानकारियाँ साझा कर रहा था.
यह भी पढ़ें : क्या ब्राह्मणों के जरिए वापसी का सपना देख रही हैं मायावती
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मैं विकास दुबे हूँ कानपुर वाला
यह भी पढ़ें : सिंधिया से मिले पायलट, गहलोत सरकार पर संकट गहराया
यह भी पढ़ें : जब विकास दुबे के खुलासे से भौंचक रह गए पुलिसवाले
देवेन्द्र को जब गिरफ्तार किया गया था तब उसकी तैनाती श्रीनगर हवाई अड्डे की ख़ास एंटी हाईजैकिंग यूनिट में थी. उसकी सच्चाई सामने आते ही हवाई अड्डे की सुरक्षा तत्काल CISF के हवाले कर दी गई थी.