न्यूज़ डेस्क
चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस भारत में भी अपने पैर पूरी तरह से पसार चुका है। आये दिन भारत में भी कोरोना वायरस के नए – नए मरीज सामने आ रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है। यहां भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है।
चीन से दस दिन पहले लौटी एक महिला में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गये है। हालांकि, सैंपल लेकर पुणे की लैब में जांच के लिए भेज दिया है।
गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ में 25 जनवरी को तीन यात्री आये थे। इन तीनो का एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनर के जरिये जांच की गयी। जांच के दौरान पाया गया कि न्यू हैदराबाद निवासी 58 वर्षीय एक महिला में जुकाम, खांसी, बुखार के लक्षण पाए गये।
इस बारे में लखनऊ के सीएमओ डॉ नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि महिला की ब्लड सैंपल के लिए टीम को भेज दिया गया था। महिला को घर पर ही आइसोलेट किया गया है। हालांकि महिला पहले से घर से नहीं निकल रही थी। फिलहाल तमाम सैंपल को केजीएमयू की माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेज दिया गया है, यहां से सैंपल पुणे की लैब में भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि महिला में जिस तरह के शुरुआती लक्षण नजर आ रहे हैं। उसे देखकर कोरोना वायरस की संभावना दिख रही है।लेकिन अभी कुछ भी कहना सही नहीं होगा। सभी जांचों के बाद ही यह ज्यादा क्लियर होगी कि चीन से आने वाली महिला को इस वायरस ने जकड़ा है या नहीं।
सीएमओ ने बताया कि राजधानी के सभी अस्पतालों में कोरोनावायरस की गंभीरता को देखते हुए बेड रिजर्व कर दिए गए हैं। सिविल अस्पताल, लोहिया, बलरामपुर, केजीएमयू या लोकबंधु अस्पताल की सभी जगहों के अधिकारियों को कहा गया है कि अपने हर हाल में कोरोना वायरस के लिए अलग से बेड आरक्षित रखें।