जुबिली न्यूज़ डेस्क
राजधानी दिल्ली के धौलाकुआं इलाके में पुलिस एनकाउंटर में एक संदिग्ध पकड़ा गया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि अभी इस एनकाउंटर में एक आतंकी को पकड़ा गया है जिसका नाम अबू युसूफ है। इसका संबंध आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से है। ऑपरेशन जारी होने की वजह से अभी और भी गिरफ्तारी हो सकती है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आतंकी के पास से 2 आईईडी और हथियार बरामद किए गए हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कल देर रात अपना ऑपरेशन शुरू किया था, जो अभी तक जारी है। कहा जा रहा है कि आतंकी के निशाने पर एक महत्वपूर्ण शख्सियत थी।
आईएसआईएस के पकडे गये आतंकी का लोन वुल्फ अटैक का प्लान था। इसके लिए कई जगह की आतंकी ने रेकी की थी। पुलिस के अनुसार, दिल्ली कुछ लोग अबू यूसुफ को संसाधन मुहैया करा रहे थे, उनकी धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही हैं।
ये भी पढ़े : इस तरह होंगे बिहार के विधानसभा चुनाव
ये भी पढ़े : MP : शिवराज सरकार के इस मंत्री को हुआ कोरोना
वहीं दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी) प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि धौला कुआं में एनकाउंटर के दौरान स्पेशल सेल ने एक आईएसआईएस के आतंकी को पकड़ा है। उसके पास से आईईडी बरामद हुए हैं। फिलहाल एनकाउंटर जारी है. कुछ और लोग गिरफ्तार किए जा सकते हैं।