न्यूज़ डेस्क।
उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की मंगलवार को संदिग्ध मौत ने सबको हैरत में डाल दिया। रोहित शेखर को जब हॉस्पिटल लाया गया तो उसकी नाक से खून निकल रहा था।
दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी विजय कुमार के मुताबिक, उत्तराखंड और यूपी के पूर्व सीएम एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी को मृत अवस्था में ही मैक्स साकेत अस्पताल लाया गया था।
बता दें कि रोहित डिफेंस कॉलोनी में अपनी पत्नी और मां उज्ज्वला के साथ रहते थे। रोहित ने लंबी लड़ाई के बाद एनडी तिवारी के पुत्र होने का हक़ पाया था। रोहित ने खुद को एनडी तिवारी का बेटा साबित करने के लिए 2008 में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
एनडी तिवारी ने इस केस को ख़ारिज करने समेत कई दलीलें दी लेकिन अंततः मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा और वहां डीएनए टेस्ट के बाद यह साबित हुआ की रोहित शेखर तिवारी का दावा सही है और वह एनडी तिवारी के जैविक पुत्र हैं।
वहीं एनडी तिवारी ने 2014 में लखनऊ में रोहित की मां उज्ज्वला के साथ शादी कर करके इस रिश्ते को स्वीकरोक्ति दे दी थी।
बता दें कि पिछले साल 18 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का दिल्ली के मैक्स अस्पताल में निधन हो गया था।
उत्तराखंड के पहले विधानसभा चुनाव 2002 में कांग्रेस को बहुमत मिलने पर पार्टी आलाकमान ने मुख्यमंत्री का ताज उनके सिर पर रख दिया था। 2002 से लेकर 2007 तक उन्होंने राज्य की कमान संभाली।
इस दौरान उन्हें विकास पुरुष जैसे ओहदे से भी लोगों ने नवाजा था। अपने विराट व्यक्तित्व के बलबूते उन्होंने प्रदेश के विकास के लिए कई कार्य किए। हालांकि इस दौरान उनकी कांग्रेस नेता हरीश रावत से पूरे कार्यकाल के दौरान ठनी रही।