न्यूज़ डेस्क
चीन में फैले कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है। एक तरफ जहां चीन में कोरोना वायरस से 80 लोगों क मौत हो गई। वहीं, दूसरी तरफ ये वायरस पूरी दुनिया में अपने पैर पसार रहा है। भारत में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। यहां अभी तक दो लोगों में ये वायरस पाया गया है जिनको जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल राजस्थान के जयपुर में चीन से एमबीबीएस कोर्स पूरा करने के बाद भारत लौटे एक डॉक्टर को कोरोनोवायरस से प्रभावित होने के संदेह में जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जयपुर के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने मरीज को एक अलग वॉर्ड में भर्ती करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मंत्री ने पूरे पूरिवार के सदस्यों की भी जांच करने के निर्देश दिए हैं।
मरीज के ब्लड सैंपल को लेकर पुणे के नेशनल वायरोलॉजी लैब में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि राज्य के 4 जिलों के कुल 18 लोग चीन से भारत वापस लौटे हैं। संबंधित जिला प्रमुखों और स्वास्थ्य अधिकारियों को उनको 28 दिनों तक 24 घंटे निगरानी में रखने के निर्देश दिए गए हैं।
बिहार की छात्रा भी चपेट में
इसके अलावा चीन के तेनजिंग प्रांत से शिक्षा ग्रहण कर वापस लौटी बिहार की एक छात्रा में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गये हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि छात्रा एकता कुमारी को एहतियातन ऑब्जर्वेशन में रखा गया है और उसमें किसी तरह की किसी दिक्कत वाली बात नहीं है। उसकी विस्तृत जांच के लिए पटना के पीएमसीएएच ले जाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि शांति नगर की रहने वाली एकता कुमारी तेनजिंग प्रांत में रिसर्च की पढ़ाई कर रही है और हाल ही में वहां कोरोना वायरस के संक्रमण की खबरों के बीच वह वापस इंडिया लौटी। कोलकाता में विमान से उतरने के बाद एकता छपरा पहुंची। जहां उसे हल्का बुखार महसूस हुआ।
इसके उसे छपरा सदर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। लेकिन बाद में उन्हें पटना के पीएमसीएएच ले जाया जा रहा है। बता दें कि चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है। वहीं, वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 2300 तक पहुंच गयी हैं। हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान 1.1 करोड़ आबादी वाला शहर है और संक्रमण का मुख्य केंद्र है।