बॉलीवुड अभिनेत्री और मिस यूनीवर्स सुष्मिता सेन इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में है। वैसे तो सुष्मिता की अभी तक शादी नहीं हुई है, लेकिन वो दो बेटियों की मां हैं । उनकी बेटियों के नाम रेने और अलीशा है ।
अभिनेत्री सुष्मिता ने साल 2000 में रेने को एडॉप्ट किया था । वहीं अलीशा को साल 2010 में गोद लिया था । हाल ही में सुष्मिता ने दो बेटियों को गोद लेने के अपने अनुभव को शेयर किया । साथ ही ये भी बताया कि जब रेने को पता चला था कि उन्हें गोद लिया गया है तो उसका रिएक्शन क्या था ।
सुष्मिता ने बताया, ‘मैंने उन्हें इस बात के बारे में एक खेल के माध्यम से समझाया। हम एक-दूसरे के अपोजिट खेल रहे थे। तब मैंने कहा अडोपटेड और बायोलॉजिकल। तो इस पर रेने ने कहा, ‘मुझे गोद लिया गया है? मैंने कहा हां, बायोलॉजिकल बोरिंग है।
तुम स्पेशल हो, आप दिल से पैदा हुई हैं। इसके बाद वो हर किसी को बताती थी, ‘आप बायोलॉजिकल हैं? आप बोरिंग हैं। मुझे खुशी है कि ये मैजिक दोनों बार काम कर गया।’
सुष्मिता ने ये भी खुलासा किया कि वो चाहती थीं कि बेटियां 18 साल की हो जाने के बाद अपने असली माता-पिता के बारे में पता करें। इसलिए जब रेने 16 साल की थी, तो मैंने उसे समझाया कि वो कोर्ट में जा सकती है और अपने रियल मां-पापा के नाम जान सकती हैं।
गठबंधन पर मायावती के बाद क्या बोले अखिलेश
सुष्मिता ने कहा- ‘मैं उसे गलत जानकारी नहीं देना चाहती और उसका दिल नहीं तोड़ना चाहती। उसने मुझसे पूछा कि क्यों आप चाहते हो कि मैं जाकर पता लगाऊं? मैंने कहा कि मैं ये नहीं कह रही हूं कि पता करो, मैं कह रही हूं कि तुम्हें पता होने का अधिकार है। कुछ देर सोचने के बाद रेने ने कहा कि नहीं, मैं इसका पता नहीं लगाना चाहती।’
बता दें कि सुष्मिता और उनकी बेटियों की बॉन्डिंग शानदार है। सुष्मिता के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके साथ कई सारी तस्वीरें और वीडियो इस बात का सबूत हैं।