बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन 16 जून को टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी की सभी रस्में गोवा में हुईं । गोवा जाने से पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी ।
शादी में करीबी रिश्तेदार और चंद दोस्त ही पहुंचे थे । कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। चारू और राजीव ने 7 जुलाई को मुंबई में कोर्ट मैरिज की थी।
https://www.instagram.com/p/ByyVyy6AZni/?utm_source=ig_embed
रेड कलर के लहंगे में चारू असोपा बेहद खूबसूरत लग रही थीं । वहीं राजीव क्रीम कलर की शेरवानी और रेड शॉल में हैंडसम लगे। राजीव-चारू की जोड़ी साथ में परफेक्ट लगती है ।
https://www.instagram.com/p/ByyAxvNA0vC/
भाई राजीव की शादी की रस्मों के बीच सुष्मिता सेन काफी खुश नजर आई। एक वीडियो में राजीव, चारू की मांग में सिंदूर लगा रहे हैं । इस दौरान सुष्मिता खूब तालियां बजा रही हैं और अपने भाई को चियर कर रही हैं ।
https://www.instagram.com/p/Byy6bU6HhNU/
एक वीडियो में न्यूलीवेड कपल शादी के बाद गोल गप्पों का स्वाद लेते दिख रहा है। वहीं दूसरे वीडियो में चारू और राजीव एक-दूसरे का हाथ पकड़ फेरे ले रहे हैं। एक और वीडियो में सुष्मिता अपने भाई-भाभी पर फूल बरसाती नजर आ रही हैं । शादी में सुष्मिता गोल्डन कलर का हैवी लहंगा पहने दिखीं । शादी राजस्थानी और बंगाली रीति-रिवाजों से हुई है ।
किराया पॉलिटिक्स से ‘AAP’ को कितना फायदा होगा
सुष्मिता सेन के साथ उनकी दोनों बेटियां और ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल शादी में मौजूद रहे । सुष्मिता ने रोहमन के साथ संगीत में डांस भी किया। इससे पहले राजीव और चारू की हल्दी सेरेमनी की भी तस्वीरें सामने आई थीं। हल्दी सेरेमनी में चारू ने येलो कलर का लहंगा पहना था और व्हाइट-पिंक कलर की ज्वैलरी कैरी की।