न्यूज डेस्क
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के बाद पूरा देश में शोक में डूबा है। उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने दुख जताया और श्रद्धांजलि अर्पित की। सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते समय पीएम मोदी बेहद भावुक नजर आए।
PM Shri @narendramodi pays last respects to party’s senior leader and India’s former External Affairs Minister Smt. Sushma Swaraj at her residence. pic.twitter.com/p7atzchHfg
— BJP (@BJP4India) August 7, 2019
वहीं, श्रद्धांजलि देने पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव भावुक हो गए। सुषमा के पति स्वराज से मिलते वक्त वह अपने आंसू नहीं रोक पाए।
Delhi: Samajwadi Party leader, Ram Gopal Yadav gets emotional after paying tribute to former External Affairs Minister Sushma Swaraj. pic.twitter.com/P7AKvxm5i2
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, गृह मंत्री अमित शाह उनके निवास पर पहुंचे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आज के अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और वह सुषमा को श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी भी साथ रहीं।
Delhi: Senior BJP leader LK Advani pays tributes to former EAM Sushma Swaraj at her residence. His daughter Pratibha Advani gets emotional as she meets #SushmaSwaraj‘s daughter, Bansuri. pic.twitter.com/3tfGAUL3I4
— ANI (@ANI) August 7, 2019
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला, दिग्विजय सिंह भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं। सुषमा के निधन के शोक में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में पार्टी का झंडा आधा झुका दिया गया है। दिल्ली सरकार के बाद हरियाणा ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर दो दिन का राजकीय शोक का ऐलान किया है।