बाइलेटरल मीटिंग में हिस्सा लेने चीन पहुंची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रूस और चीन के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने मीटिंग में चीन और रूस के विदेश मंत्रियों को पुलवामा हमले और भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक के बारे में बताया।
विदेश मंत्री ने कहा कि पुलवामा में हमारे जवानों पर भीषण हमला हुआ। यह हमला पाकिस्तान में पल रहे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने किया, जिसमें हमने अपने 40 जवान खो दिए।
सुषमा स्वराज ने कहा कि इंटरनेशनल कम्युनिटी को जैश-ए-मोहम्मद और पाकिस्तान में मौजूद अन्य आतंकी संगठनों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
भारत की एयरस्ट्राइक का जिक्र करते हुए सुषमा स्वराज ने चीनी विदेश मंत्री के सामने कहा,
‘’ मेरा चीन का दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब भारत दुख और गुस्से से भरा हुआ है।कुछ दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था।’
उन्होंने कहा कि सभी को आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए और इसके लिए कड़े कदम उठाएं।
बता दें कि सुषमा स्वराज भारतीय वायुसेना की तरफ से एलओसी पर की गई कार्रवाई के ठीक बाद चीन में हो रही इस बैठक में हिस्सा ले रही हैं।