विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के बीच विदेश मंत्री अबुधाबी में आर्गनाइजेश ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन (OIC) की बैठक में शामिल हुईं। इस दौरान सुषमा स्वराज ने 57 मुस्लिम बहुल देशों के संगठन ओआईसी को संबोधित किया। पाकिस्तान ने भारत को न्योते के विरोध में OIC बैठक का बहिष्कार किया है।
विदेश मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आतंकवाद लोगों की जिंदगियां बर्बाद कर रहा है। इस्लाम हमें शांति सिखाता है। आतंकवाद और चरमपंथ दुनिया के लिए खतरा है।
सुषमा ने कहा, ‘ आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई किसी धर्म के खिलाफ नहीं है। आतंकवाद तेजी से बढ़ रहा है। इससे होने वाली मौतों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। हमें उन सभी देशों को यह बात जरूर बतानी चाहिए, जो आतंकवाद को पनाह और बढ़ावा देते हैं।‘
ओआईसी बैठक में शामिल नहीं होगा पाक
वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि पाक अबूधाबी में होने वाली ओआईसी बैठक में शामिल नहीं होगा।
हालांकि, इससे पहले उन्होंने कहा था, ‘पाकिस्तान ओआईसी का संस्थापक सदस्य देश है और यह हमारा फोरम है। हम इसमें शामिल होंगे और पाकिस्तान अपनी बात रखेगा। भारत ओआईसी का ऑब्जर्वर नहीं है। उसे पहली बार निमंत्रित किया गया है। मैं कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में सुषमा स्वराज के साथ नहीं बैठूंगा।’