जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। सागर हत्या केस में ओलम्पिक पदक विजेता और पहलवान सुशील कुमार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली कोर्ट ने छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय सागर की हत्या के मामले में सुशील कुमार की पुलिस रिमांड को बढ़ा दिया है।
इसके साथ ही कोर्ट ने सुशील कुमार की पुलिस रिमांड को 4 दिन और बढ़ाने का फैसला किया है। इसके साथ ही पहलवान सुशील कुमार को अब फौरन राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।
इस मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया था। ऐसे में देखा जाये तो सागर हत्या केस में पहलवान सुशील कुमार समेत कुल नौ लोगों को अब तक दबोचा है।
बता दें कि सागर और उसके साथियों ने फ्लैट खाली नहीं कर रहे थे और इस वजह से सुशील कुमार काफी नाराज थे और एक दिन मामला ज्यादा बढ़ गया और सागर सहित चारों युवकों को साथ लेकर छत्रसाल स्टेडियम ले जाकर इतना पीटा कि उसमें सागर की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, घटना रात में 1.15 से 1.30 के बीच स्टेडियम के पार्किंग एरिया में हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां तो वहां 5 गाड़ियां खड़ी मिलीं।
इसमें सागर धनखड़ (23), सोनू महाल (37) और अमित कुमार (27) और दो अन्य पहलवान घायल हुए। इलाज के दौरान सागर की मौत हो गई।
सागर पूर्व जूनियर नेशनल चैंपियन और दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल का बेटा था। वहीं सोनू महाल गैंगस्टर काला जत्थेदी का सहयोगी है। उसे पहले एक लूट और हत्या मामले में गिरफ्तार किया गया था।
Delhi Court extends wrestler Sushil Kumar's police remand for 4 days in the murder of 23-year-old Sagar Rana at Chhatrasal Stadium. pic.twitter.com/bsnuyjEpZq
— ANI (@ANI) May 29, 2021