जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. लोक जन शक्ति पार्टी के नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन की वजह से खाली हुई राज्यसभा सीट के उत्तराधिकारी बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी होंगे. भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें राज्यसभा उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
राम विलास पासवान 2019 में बीजेपी और जेडीयू के सहयोग से निर्विरोध राज्यसभा पहुंचे थे. उनके निधन के बाद इस सीट पर उनकी पत्नी रीना पासवान को उम्मीदवार बनाए जाने की बात उठी थी लेकिन नीतीश कुमार के प्रबल विरोध को देखते हुए बीजेपी ने सुशील मोदी को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया.
सुशील मोदी को उम्मीदवार बनाकर बीजेपी ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं. एक तरफ रीना पासवान को उम्मीदवार न बनाकर नीतीश को खुश कर दिया है तो दूसरी तरफ सुशील मोदी को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाकर यह संकेत भी दे दिया है कि सुशील मोदी अगले विस्तार में केन्द्र में मंत्री बन जायेंगे और बिहार में डिप्टी सीएम न बनाए जाने का उनका मलाल भी खत्म हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : कंगना के बारे में यह बोलकर और फंस गईं मुम्बई की मेयर
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने तय किया सौर ऊर्जा के क्षेत्र में यूपी का बड़ा लक्ष्य
यह भी पढ़ें : तेजस्वी ने सदन में नीतीश से ऐसा क्या कहा कि एनडीए पढ़ाने लगा मर्यादा का पाठ
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मोहब्बत ऐसे क़ानून को मानने से इनकार करती है
राज्यसभा की इस रिक्त सीट पर 14 दिसम्बर को उपचुनाव होना है. इस सीट का कार्यकाल दो अप्रैल 2024 तक है. इस सीट के लिए तीन दिसम्बर तक नामांकन किया जा सकता है. चार दिसम्बर को नामांकन की जांच होगी. सात दिसंबर तक दावेदारी वापस ली जा सकती है. 14 को मतदान और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.