जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। नीतीश कुमार ने जब से लालू यादव से दोबारा हाथ मिलाया तब से बीजेपी उनपर हमलावर रही है। हालात तो ऐसे बन गए है कि बीजेपी किसी न किसी बहाने से नीतीश कुमार को टारगेट करती है। इतना ही नहीं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी लगातर नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं।
अब उन्होंने एक बार फिर नीतीश कुमार को टारगेट किया और दावा किया है कि नाक भी रगड़ लेंगे तो भी एनडीए में अब फिर से जगह नहीं दी जायेगी।
दरअसल हाल में कहा गया था कि नीतीश कुमार फिर से पाला बदल सकते हैं और एनडीए का दामन थाम सकते हैं। इसी खबर को लेकर सुशील मोदी का बयान सामने आया है और उन्होंने साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार अब दोबारा एनडीए में शामिल नहीं हो सकते हैं।
उन्होंने यहां तक कहा कि बीजेपी अब दोबारा उनको साथ नहीं लेने वाल है। बीजेपी ने नीतीश कुमार के लिए सारे दरवाजे बंद कर रखे हैं।
सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार चाहे तो नाक भी रगड़ ले, उनको बीजेपी में एंट्री नहीं मिलेगी। नीतीश कुमार यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे यहां तक कहा कि नीतीश कुमार की वोट ट्रांसफर करने की क्षमता खत्म हो चुकी है. वो खुद अपनी पार्टी के लिए एक बोझ बन गए हैं।
नीतीश कुमार घबराहट में 13- 14 साल में पहली बार एक-एक विधायाक को बुलाकर बात कर रहे हैं और पार्टी नेताओं के संग बैठकें बुला रहे हैं। सुशील मोदी ने इस मौके पर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार अब तेजस्वी यादव को बिहार के सीएम के रूप में स्वीकार करने के लिए तैयार हैं।
इसी वजह से वो सबसे मिल रहे हैं। नीतीश की पार्टी में नाराजगी अब बढ़ गई है। बता दें कि नीतीश कुमार ने बीजेपी से नाता तोड़ लिया था और फिर लालू के साथ मिलकर सरकार वहां पर बना ली। इसके बाद से बीजेपी लगातार उनपर निशाना साध रही है। लोकसभा चुनाव के लिए नीतीश कुमार सारे विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए है। हाल में बिहार में विपक्षी दलों की बैठक में नीतीश कुमार का रोल काफी अहम था।