जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश के जाने-माने पहलवान और ओलम्पिक पदक विजेता सुशील कुमार को दिल्ली छत्रसाल स्टेडियम हत्याकांड के मामले में बड़ा झटका तब लगा जब कोर्ट ने जमानत की याचिका खारिज कर दी है।
बता दें कि इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए सुशील ने अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की थी। इसके बाद रोहिणी कोर्ट में उनकी याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान उन्होंने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ दुर्भावनापूर्ण तरीके से केस बनाया है और कई तथ्य छिपाए हैं। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में आज मंगलवार को उनकी अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज की कर दी गई।
कोर्ट में क्या-क्या हुआ
सुनवाई के दौरान पुलिस ने अपनी बात रखते हुए कोर्ट में कहा कि मामला पांच मई का है और दो लडक़ों ने फायरिंग की। फायरिंग किसने की इसके बारे में दिल्ली पुलिस ने कुछ नहीं बोला है। पुलिस ने आगे कहा कि मौके से एक स्कॉर्पियो मिली है। लेकिन कोई गवाह नहीं मिला. कोर्ट ने कहा कि अगर मामला इतना गंभीर नहीं है तो सुशील कुमार भाग क्यों रहे है। पुलिस जांच में सहयोग करें।
इस दौरान सुशील के वकील की माने तो इंजरी गन से नहीं हुई, फायरिंग हवा में की गई. मकसद हत्या का नहीं था इसलिए 302 आईपीसी नहीं लगनी चाहिए। सुशील कुमार के वकील ने कहा कि वो अर्जुन अवार्डी है, ओलिंपिक में भी कई मेडल जीत चुका है.सुशील के वकील ने कहा कि कार से जो हथियार बरामद हुए हैं वो सुशील के नहीं हैं।
सुशील के वकील ने कहा कि, मेरी वजह से कोई चोट नहीं लगी है. सुशील कुमार की ओर से पेश हुए एक दूसरे वकील बी एस जाखड़ ने कोर्ट को बताया कि पुलिस ने मेरे खिलाफ इस मामले में हेरफेर किया। जो घायल है सबसे महत्वपूर्ण गवाह है, उसने मेरे खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है।
उधर दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जो भी सुशील कुमार के बारे में जानकारी देगा उसको एक लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था। एक वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि मामले में फरार चल रहे कुमार के साथी अजय कुमार की गिरफ्तारी पर भी 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
जानें अब तक क्या-क्या हुआ
- दिल्ली पुलिस ने एक पहलवान की मौत के मामले में सुशील कुमार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था।
- पुलिस ने इस पूरे मामले में पीडि़तों का बयान पहले ही दर्ज कर चुकी थी। बता दें कि छत्रसाल स्टेडियम में झगड़े के बाद एक पहलवान की मौत हो गई थी।
- बताया जा रहा है कि मॉडल टाउन इलाके में एक फ्लैट को खाली कराने को लेकर झगड़ा हुआ था और इस दौरान एक पहलवान की मौत हो गई थी।
- इस पूरे प्रकरण के दौरान सुशील कुमार का नाम प्राथमिकी में है लेकिन अभी तक वो फरार चल रहे हैं।
पुलिस ने न्यूज एजेंसी को बताया है कि , इस विवाद में सुशील कुमार, अजय, प्रिंस दलाल, सोनू, सागर, अमित और अन्य लोग शामिल थे। पुलिस ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस हरियाणा के झज्जर के रहने वाले प्रिंस दलाल (24) को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।