जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. सुशांत सिंह राजपूत की मौत का डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी मौत की वजहों पर छाया कुहासा थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामले की पड़ताल करने के लिए बिहार पुलिस मुम्बई पहुँच चुकी है. बिहार पुलिस के पहुँचने से पहले ही नामज़द की गईं रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक अपने घर से गायब हैं.
सुशांत के पिता ने पटना में सुशांत के साथ लिव-इन में रहने वाली रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि रिया ने सुशांत के खाते से 15 करोड़ रुपये निकाले हैं. सुशांत के पिता ने पुलिस को बताया कि रिया ने सुशांत के खाते से अपने पिता और भाई की कंपनियों में पैसा ट्रांसफर कर दिया.
यह भी पढ़ें : यूपी की इस यूनीवर्सिटी के लिए नहीं हैं वित्त उप समिति के कोई मायने
यह भी पढ़ें : …तो लड़कियों के साथ पार्टी करता था ये क्रिकेटर
यह भी पढ़ें : गुरु न सही गुरु घंटाल तो हैं
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : आप किससे डर गए आडवाणी जी ?
बिहार पुलिस ने मुम्बई पहुँचने के बाद सुशांत के बैंक में पड़ताल की. सुशांत का इलाज करने वाले डॉक्टर केसरी चावड़ा से मुलाक़ात की. बिहार पुलिस ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक से मुलाक़ात के लिए उनके पते पर सम्पर्क किया लेकिन दोनों ही घर पर नहीं मिले. पुलिस ने उनसे बात करने के लिए उनके मोबाइल नम्बर पर भी सम्पर्क किया लेकिन उनके फोन स्वीच ऑफ मिले. पुलिस ने व्हाट्सएप पर मैसेज छोड़ दिया है और अब उनके फोन खुलने का इंतज़ार कर रही है.