जुबली न्यूज़ डेस्क
दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने बुधवार शाम को फेसबुक पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने सुशांत ने जो सभी दर्द झेले, उसके लिए उनसे माफी मांगी है।
श्वेता ने लिखा, मेरा बेबी, मेरा बाबू, मेरा बच्चा अब हमारे साथ शारीरिक रूप से मौजूद नहीं है और यह ठीक है। मैं जानती हूं कि तुम बहुत ज्यादा दर्द में थे और तुम एक फाइटर थे और तुम बहादुरी से इससे लड़ रहे थे। मुझे मांफ कर दो मेरा सोना, उन सभी दर्द जिससे तुम गुजर रहे थे उसके लिए सॉरी। अगर मैं कर सकती तो तुम्हारा सारा दर्द ले लेती और अपनी सारी खुशी तुम्हें दे देती।
तुम्हारी चमचमाती आंखें सिखाती है कि सपने कैसे देखने चाहिए, तुम्हारी मासूमियत से भरी मुस्कान तुम्हारे दिल की पवित्रता को दर्शाती है। तुम्हें हमेशा प्यार किया जाएगा…तुम जहां कहीं भी हो खुश रहो.. हम तुमसे प्यार करते थे, प्यार करते हैं और हमेशा करते रहेंगे।
यह भी पढ़ें : चीन बॉर्डर पर भारतीय सेना का क्या है प्लान
मेरे दोस्तों, यह एक परीक्षा का समय है… पर जहां भी चुनाव हो तो नफरत के ऊपर प्यरा को चुनो, गुस्से के ऊपर दयाभावना को चुनो, स्वार्थ से ऊपर दया और क्षमा करें। अपने आप को क्षमा करें, दूसरों को क्षमा करें और सभी को क्षमा करें। हर कोई अपनी लड़ाई लड़ रहा है। अपने आप पर दया करो और दूसरों पर और हर किसी पर दया करो। किसी भी कीमत पर दिल को कभी बंद न होने दें।
श्वेता ने सुशांत द्वारा हाथ से लिखे गए एक नोट को भी शेयर किया है जिसमें लिखा है, “वह जो कहती है कि वह कर सकती है और वह जो कहती है कि वह नहीं कर सकती है, आमतौर पर दोनों ही सही हैं। तुम पहली वह महिला हो। तुम्हें प्यार। भाई सुशांत।”
श्वेता का यह पोस्ट मीडिया में छाया हुआ है साथ ही सोशल मीडिया में लोग जमकर इस पर कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि, श्वेता सिंह विदेश में रहती हैं लेकिन भाई की मौत के बाद वह परिवार के साथ पटना में है।
यह भी पढ़ें : कोरोना से बारिश में बचना है तो करें ये उपाय
यह भी पढ़ें : मणिपुर में बीजेपी सरकार संकट में क्यों