प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. नवम्बर के महीने में लखनऊ में कबीर फेस्टीवल होना है. नादिरा बब्बर का नाट्य ग्रुप एकजुट को कबीर फेस्टीवल में तीन नाटक करने हैं. एकजुट ने दीपक कबीर को चार नाटकों की डीटेल भेजी. उसमें से उन्हें तीन नाटक चुनने थे. दीपक ने स्क्रिप्ट और स्टार कास्ट देखी और तीन नाटक चुन लिए. एक नाटक जो छोड़ दिया उसमें सुशांत सिंह राजपूत भी थे.
कबीर फेस्टीवल के नाटक फाइनल हो गए तो दीपक को पता चला कि जो नाटक छोड़ दिया है उसमें मुख्य भूमिका सुशांत सिंह राजपूत की थी. सुशांत की स्टार वैल्यू बहुत ज्यादा है. सुशांत के बारे में दीपक कबीर ने अध्ययन किया तो पता चला कि वह फिजिक्स का एक्सपर्ट था. इंजीनियरिंग का टॉपर था. बहुत सौम्य चेहरे और नेचुरल एक्टिंग वाला कलाकार था.
सुशांत नवम्बर में नाटक में अभिनय करने नहीं आ रहे थे लेकिन 2021 में जनवरी से मार्च के बीच उन्हें लखनऊ में रहना था. उनकी अगली फिल्म की शूटिंग लखनऊ में होनी थी. सुशांत सिंह राजपूत वर्ष 2016 अपनी फिल्म एम.एस.धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी के प्रमोशन के लिए लखनऊ आये थे. लखनऊ में उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके परिवार से मुलाक़ात कर यह अनुरोध किया था कि उनकी इस फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया जाए.
यह भी पढ़ें : क्यों सुशांत क्यों? आखिर तुमने ऐसा क्यों किया?
यह भी पढ़ें : सुशांत के खुदकुशी के बहाने ही सही, मगर समझिए तो
यह भी पढ़ें : कामयाबी के बावजूद सुशांत की इस नियति में क्यों नहीं झांकना चाहता बॉलीवुड
यह भी पढ़ें : अब इस एक्टर ने छोड़ी दुनिया
महेन्द्र सिंह धोनी पर बनी फिल्म को झारखंड सरकार टैक्स फ्री कर चुकी थी. झारखंड उनका गृह प्रदेश था वहां फिल्म इस नाते टैक्स फ्री हुई थी लेकिन अखिलेश ने इस फिल्म को इस शर्त के साथ टैक्स फ्री कर दिया था कि निर्माता अरुण पाण्डेय अपनी अगली फिल्म सुशांत को लेकर बनाएंगे और उसे लखनऊ में ही शूट करेंगे. अरुण पाण्डेय इसी वादे को पूरा करने के लिए सुशांत को लेकर जनवरी से मार्च 2021 तक लखनऊ में फिल्म शूट करने वाले थे. सुशांत की मौत के साथ फिलहाल इस फिल्म का निर्माण खटाई में पड़ गया है.