जुबिली न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने बीते रविवार को आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि भी हो चुकी की उन्होंने फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी। सुशांत के ऐसा करने के पीछे उनकी बहन ने बताया कि वो बीते छह महीने से डिप्रेशन में था और इधर बीच उन्होंने अपनी दवा लेनी भी बंद कर दी थी।
लेकिन उनके डिप्रेशन के पीछे की वजह क्या थी इसके बारे में तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में ही कई सेलेब्स है जो इस घटना का जिम्मेदार बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ लोगों को मान रहे हैं। इसी वजह से सोशल मीडिया पर #सलमान खान, करण जौहर ट्रेंड करने लगा।
दरअसल सुशांत की आत्महत्या बॉलीवुड के कलाकारों ने सवाल उठाये हैं। इसमें सबसे पहले नाम आता है बॉलीवुड क्वीन कंगना का। बिना किसी का नाम लिए खूब खरी- खरी बातें कही है, जो पूरे बॉलीवुड को निशाने पर लेते हुए बोल रही है। ‘अभी तो मैं भी पूरी तरह से सदमे में हूं। यह तो नहीं मालूम उन्होंने क्या- क्या सहा होगा, जो इस कदम को उठा लिया।
हर इंसान की एक क्राइसिस होती है। वो फैमिली से दूर रह रहे थे, मां को खो चुके थे। शायद उनके पास इमोशनल सपोर्ट बिल्कुल भी नहीं था। ऊपर से जिन लोगों ने आपको फील करवाया कि आप स्टार बनने के लायक नहीं हैं, आप अनवांटेड हैं। यह सब सुनकर आपने इस कदम को उठाकर उन लोगों को जिता दिया। उन लोगों की टीम में चले गए।’
उन्होंने कहा कि ‘छिछोरे’ बहुत अच्छी फिल्म थी, लेकिन उसे कोई अवॉर्ड नहीं मिला। उन्होंने कहा, ‘मैं आज भी कहती हूं, ‘छिछोरे’ पिछले साल की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक थी, मगर अवॉर्ड किनको दिए, अपनी ही फिल्मों को। छिछोरे का बिजनेस और उसके रिव्यूज दोनों ‘गली ब्वॉय’ से ज्यादा थे। मगर आपकी फिल्मों को एक्नॉलेज नहीं करना। आपको एक्नॉलेज नहीं करना, यह सब गलत है ना। अगर आपकी चापलूसी की आदत ना हो तो यह लोग आपको बैन कर देते हैं।’
ये भी पढ़े : सुशांत की मौत का सदमा नहीं बर्दास्त कर पाई भाभी, हुई मौत
ये भी पढ़े : Bollywood suicide : इनकी मौत अब तक बनी है पहेली
ये भी पढ़े : ‘सुशांत’ की मौत पर ‘कंगना’ ने उठा दिए सवाल
इससे पहले शेखर कपूर ने ट्वीट कर सबको चौका दिया था उन्होंने कहा था कि ‘मैं जानता हूं कि तुम किस दर्द से गुजरे होगे। मैं उन सब लोगों की कहानी जानता हूं जिन्होंने तुम्हें नीचा देखने पर मजबूर किया और तुम मेरे कंधों पर रोया करते थे। मैं चाहता था कि मैं बीते छह महीने में तुम्हारे साथ होता। मैं चाहता था कि तुम मेरे पास आते। सुशांत सिंह राजपूत, तुम्हारे साथ जो हुआ वो उनके कर्म हैं, तुम्हारे नहीं।’
I knew the pain you were going through. I knew the story of the people that let you down so bad that you would weep on my shoulder. I wish Iwas around the last 6 months. I wish you had reached out to me. What happened to you was their Karma. Not yours. #SushantSinghRajput
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) June 15, 2020
सुशांत की आत्महत्या के पीछे लोग कई बॉलीवुड एक्टर्स का हाथ बता रहे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई लोग सलमान खान , करण जौहर जैसे बड़े फ़िल्मी सितारों का हाथ बता रहे हैं।
Stop Supporting Nepotism.
Support self Made real talent. Watch their movies. They don’t have anyone to support them expect us as audience!
Boycott Johar, Khans, Bhatt’s, Kapoor’s!
Feeling so bad.! So sad! 🥺#BoycottKaranJoharGang #bollywoodnepotism pic.twitter.com/jj2jqaOCLy
— विवेक | Vivek (@wIseviveQ) June 16, 2020
दरअसल ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि इन बड़े सितारों का नाम इस तरह से सामने आ रहा हो। इससे पहले भी इन सितारों का हाथ कई बॉलीवुड सेलेब्स के करियर को बिगाड़ने में रहा है।
Ram Ram ji 🙏 #AyushSharma is launched by #SalmanKhan as he is married to His SISTER not because he is talented. But Salman didn’t know who was #SushantSinghRajput 😡, the extremely talented actor who passed away as he was boycotted by GANG. #PayalRohatgi #nepotisminbollywood pic.twitter.com/09zvrDByBX
— PAYAL ROHATGI & Team- Bhagwan Ram Bhakts (@Payal_Rohatgi) June 16, 2020
इसमें सबसे पहले नाम आता है विवेक ओबेराय का। जिनकी बॉलीवुड के दबंग खान से खींच तान के बाद से उनका करियर बिगड़ता चला गया। उनको फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया। सोशल मीडिया पर लोग सलमान खान, कारन जोहर के साथ ही बॉलीवुड नेपोटिस्म को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. कोई सलमान खान को किलर बता रहा है तो कोई और कुछ.
If you remember him. like and RT if you think #SalmanKhan is a killer ! pic.twitter.com/xaPdYst5VE
— आगबबूला 🤬 (@Aloo_Chat) June 16, 2020
यही नहीं मशहूर गायक अरिजीत सिंह को इस संकट से गुजरना पड़ा। हालांकि उनकी आवाज के दिवानो की वजह से उनको फिर से काम मिलने लगा। इस लिस्ट में एक और नाम सामने आता है जोकी खुद दबंग के डायरेक्टर अभिनव सिंह का है। उन्होंने इस बात को लेकर ट्वीट भी कि किया किस तरह से दबंग की शूटिंग के बाद उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ा।
People Like Salman Khan Don’t Deserve To Live…
We Should Stop Watching His Movies….
Karan Johar Is Equally Responsible As Salman khan For #SushantSinghRajput Suicide #BollywoodBlockedSushant #SalmanKhan pic.twitter.com/2KTMiMvyiF— ⚡sнαяιғ ᴸᴬᴰᴷᴬ🎭 (@Chiranshu22) June 16, 2020