जुबिली न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच की सिफारिश बिहार सीएम ने कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र से की है। सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने मंगलवार को ही सीएम से बात करके सीबीआई जांच की मांग की थी।
इससे पहले सोमवार रात को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशांत के चचेरे भाई और बीजेपी विधायक नीरज बबलू से फोन पर बातचीत की थी। दोनों के बीच करीब 10 मिनट तक बात हुई थी। इस बातचीत में नीतीश कुमार ने सुशांत मामले पर नीरज बबलू से पूरा जानकारी ली थी।
इस मामलें में बात करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी बात सुशांत सिंह राजपूत के पिता से हुई। उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की। उनकी मांग के आधार पर बिहार सरकार, सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी। मंगलवार शाम तक सभी कागजी कार्रवाई पूरी हो जाएगी।
ये भी पढ़े : भूमि पूजन के लिए मुहूर्त बताने वाले पुजारी को मिली धमकी
ये भी पढ़े : अयोध्या : सिक्योरिटी कोड से मिलेगी इंट्री, भूमि पूजन पर पढ़े पूरी खबर
ये भी पढ़े : सुशांत केस : मुंबई POLICE ने खोला बड़ा राज
उनके परिवार के वकील विकास सिंह ने मुंबई पुलिस पर जांच में सहयोग न करने और जांच में रूकावट डालने का आरोप लगाया है। विकास सिंह ने कहा कि मुंबई पुलिस जांच में रोड़े लगा रही है। ऐसा पहली बार हुआ है कि जांच अधिकारियों को काम नहीं करने दिया जा रहा है। ऐसे में आरोपी को फायदा मिल रहा है।
बता दें कि सुशांत 14 जून 2020 को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत मिले थे। 15 जून को सुशांत का अंतिम संस्कार हुआ था। पुलिस के अनुसार, सुशांत ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। इसी जांच-पड़ताल में पुलिस लगी हुई है कि सुशांत ने आखिर ऐसा क्यों किया था।