Monday - 28 October 2024 - 2:33 PM

सुशांत सिंह मौत मामला : CBI ने रिया के साथ इन लोगों को बनाया आरोपी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले मे सीबीआई ने FIR दर्ज कर ली है। सीबीआई ने सुशांत मौत मामले में रिया चक्रवती समेत छह लोगों को आरोपी बनाया है।

सीबीआई ने रिया चक्रवती के अलावा पिता इंद्रजीत चक्रवती, मां संध्या चक्रवती और भाई शोविक चक्रवर्ती को भी आरोपी बनाया है। इसके अलावा सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। श्रुति मोदी सुशांत की बिजनेस मैनेजर थीं।

ये भी पढ़े: आपका बच्चा सैनेटाइज़र का ज्यादा इस्तेमाल करता है तो ये खबर आपके लिए है

ये भी पढ़े: अब Google ने ऐसा दिया चीन को झटका

इससे पहले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रही सीबीआई ने बिहार पुलिस से संपर्क साधा। एक अधिकारी ने बताया, ‘सरकार से अधिसूचना प्राप्त होने के बाद सीबीआई मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में है। हम बिहार पुलिस के संपर्क में भी हैं। जल्द ही प्राथमिकी अपलोड की जाएगी।’

ये भी पढ़े: सावधान : प्याज से फैल रहा नये तरह का संक्रमण

ये भी पढ़े: यूपी के इन जिलों के 666 गांव बाढ़ से परेशान

मुंबई के उपनगर बांद्रा के अपने अपार्टमेंट में सुशांत राजपूत 14 जून को छत से फांसी से लटकते पाए गए थे और तब से मुंबई पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है।

पटना निवासी राजपूत के 77 वर्षीय पिता कृष्ण किशोर सिंह की शिकायत पर बिहार पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी थी। पटना पुलिस ने आईपीसी की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी, जो कथित आपराधिक षड्यंत्र, ठगी और आत्महत्या के लिए उकसाने से जुड़ी हुई थी।

ये भी पढ़े: दिल दहला देने वाली घटना, परिजनों ने प्रेमी जोड़े के साथ ये किया

ये भी पढ़े: कोरोना पॉजिटिव पति ने किया पत्नी का अंतिम संस्कार

सूत्रों के अनुसार प्राथमिकी दर्ज करने से पहले एजेंसी को बिहार पुलिस से कुछ और सूचना की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक नूपुर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष जांच दल इसकी जांच करेगा और इसकी निगरानी डीआईजी गगनदीप गंभीर और संयुक्त निदेशक मनोज शशिधर करेंगे। दोनों गुजरात कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं।

बिहार सरकार की अनुशंसा पर इसे सीबीआई को सौंपा गया है जिसे केंद्र सरकार ने एजेंसी के पास भेजा है। राज्य सरकार सीबीआई के पास मामला नहीं भेज सकती। इसे कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के माध्यम से भेजा जाता है जो सीबीआई के लिए नोडल मंत्रालय है।

उन्होंने कहा कि राजपूत के गृह राज्य बिहार सरकार की अनुशंसा पर एजेंसी ने तेजी से काम किया, जहां दिवंगत अभिनेता के परिवार ने उनकी मित्र रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

बिहार में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और लोगों में अभिनेता की मौत पर रोष को देखते हुए राज्य ने मामले को सीबीआई के पास भेजने की अनुशंसा की जबकि मुंबई पुलिस अभिनेता की कथित आत्महत्या मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़े: पच्चीस बार मौत उसे छूकर निकल गई मगर छब्बीसवीं बार…

ये भी पढ़े: अब इस अभिनेता ने की आत्महत्या

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com