जुबिली न्यूज़ डेस्क
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में सीबीआई की कई लोगों से लगातार पूंछताछ जारी है। इस जांच में ड्रग्स के एंगल भी सामने आया है। इसी एंगल के सामने आने के बाद अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने शुक्रवार सुबह रिया चक्रवर्ती के सांताक्रूज इलाके के फ्लैट में छापेमारी करने पहुंची।
बताया जा रहा है कि एनसीबी ने रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर यहां छापा मारा। यहां पहुंचकर एनसीबी ने कई इलेक्ट्रॉनिक्स गजेट्स की तलाशी ली।साथ ही फर्नीचर-अलमारी सहित हर जगह की तलासी ली गई। बता दें कि एनसीबी ने इस मामले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया है, इसमें तीन बड़े ड्रग पैडलर भी शामिल हैं।
दरअसल सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती के ड्रग्स सप्लायर के साथ संबंध का खुलासा हुआ था। इसके बाद एनसीबी की 2 टीमें सुबह 6:30 बजे शुक्रवार को रिया के घर पहुंची। इसके साथ ही एनसीबी ने सैम्युअल मिरांडा के घर पर भी छापा मारा गया।
एनसीबी की टीम का रिया और सैमुअल के घर पर सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। रिया के घर 8 लोगों की टीम सर्च ऑपरेशन कर रही है। रिया के घर पर मोबाइल, हार्ड डिस्क और लैपटॉप खंगाले जा रहे हैं। इसके अलावा एनसीबी ने रिया की कार की भी तलाशी ली है। सूत्र के मुताबिक, चक्रवर्ती परिवार जांच टीम के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रहा है। शोविक की गाड़ी की छानबीन चल रही है।
इससे पहले बीते बुधवार को एनसीबी की टीम ने सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा को ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप में मुंबई से दो पैडलर और एक सप्लायर को गिरफ्तार किया गया।
ऐसा कहा जा रहा है कि मिरांडा इन ड्रग्स को रिया के भाई शोविक को सप्लाई करता था। इसके बाद बांद्रा से अब्दुल बासित परिहार और अंधेरी से ज़ैद विलात्रा को शोविक और मिरांडा के बीच मिली कुछ चैट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़े : कंगना ने अब इन बॉलीवुड सितारों पर क्यों साधा निशाना
ये भी पढ़े : तो इस वजह से काजोल शिफ्ट हो सकती हैं सिंगापुर
एनसीबी की टीम को गिरफ्तार ड्रग्स सप्लायर ने बताया है कि वह बॉलीवुड पार्टियों को कैनबिस (भांग) की सप्लाई करते थे। रिया के पास कोई ड्रग बरामद ना होने की दशा में एनसीबी लोकल नेटवर्क के जरिए यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या एक्ट्रेस का इससे कोई लिंक है या नहीं? लेकिन लीक हुए वाट्सऐप चैट्स के आधार पर रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है।