Saturday - 19 April 2025 - 5:04 AM

सूर्यकुमार यादव ने CM से की मुलाकात, योगी ने शेयर की ‘मिस्टर’ 360° के साथ फोटो

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला लखनऊ में कल खेला गया। हालांकि भारतीय टीम ने कल किसी तरह से मुकाबला जरूर जीत लिया है। अगर कल हारते तो सीरीज भी चली जाती है।

लो स्कोरिंग मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करतेहुए सिर्फ 99 रन ही बना सकी लेकिन इसी टारगेट को हासिल करने में टीम इंडिया को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

इस बीच  भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मैच के बाद खास मुलाकात की है।

दोनों के बीच ये मुलाकात सीएम योगी के लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर हुए है। इसकी जानकारी सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर दी है। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी ने सूर्या के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए ट्विटर पर जानकारी दी है।

सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, लखनऊ के सरकारी आवास पर युवा और ऊर्जावान SKY (सूर्यकुमार यादव , मिस्टर 360°) के साथ.”

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1619941881139580928?s=20&t=2ZxcRta7gPq91tcUO5a8WQ

बता दे कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच को देखने के लिए लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम पहुंचे थे। सीएम योगी ने इस दौरान भारतीय खिलाडिय़ों के साथ-साथ कीवियों से मुलाकात की थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com