Tuesday - 29 October 2024 - 1:40 PM

सुपरमैन बने सूर्यकुमार यादव, लपके 3 अविश्वसनीय कैच, Video देखकर आपका भी सर चकरा जायेगा

जुबिली स्पेशल डेस्क

मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।

सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।

दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं। मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो वायरल हो जाता है।

चाहे वो खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक के क्षेत्र का हो। आज हम एक और ताज़ा VIDEO लेकर आए है। ये वीडियो है भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले का है।

भारत ने इस मुकबाले में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (126 नाबाद) के तूफानी शतक और कप्तान हार्दिक पांड्या (30 रन, चार विकेट) के ऑलराउंडर खेल की बदौलत भारत ने तीसरे और निर्णायक टी20 मुकाबले में बुधवार को न्यूजीलैंड को 168 रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया।

इस मैच का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। भारतीय गेंदबाज़ी की शुरुआत हार्दिक पांड्या ने की और पहले ओवर के पांचवी गेंद पर ही फिन एलन महज 3 रन बना कर सूर्यकुमार यादव हाथों स्लीप में लपके गए। सूर्यकुमार यादव ने शारदार फील्डिंग का प्रदर्शन किया और बेहद ही शानदार कैच लपका।

https://twitter.com/BCCI/status/1620809302264127488?s=20&t=b3v4TxIAQYxOGTh5HLALBw

तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर एक बार वैसा ही नज़ारा देखने को मिला. हार्दिक पांड्या ने अपने स्पेल के दूसरे ओवर में ग्लेंन फिलिप्स को आउट किया और फिलिप्स भी फिन एलन के अंदाज में सूर्यकुमार यादव के हाथों स्लीप में लपके गए।

सूर्यकुमार यादव ने एक और कैच पकड़ा जो काफी शानदार था वायरल video में देख सकते है कि शिवम मावी के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर जब न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने लम्बा शॉट खेलना चाहा तो गेंद हवा में बहुत ऊंची उठी मगर बाउंड्री पार नहीं जा सकी और सूर्यकुमार यादव गेंद के नीचे भागते हुए बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच लपका और एक पैर पर बैलेंस बनाए रखा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com