जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को शनिवार रात मौत के घाट उतार दिया गया है। इस हत्याकांड पर सवाल उठ रहा है क्योंकि उस वक्त पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की गई है।
अगर देखा जाये तो 44 सालों की अपराध की कहानी का अंत एक मिनट में खत्म हो गया। शूटआउट के वीडियो से सामने आया है। सोशल मीडिया पर अब कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। सवाल ये भी ये तीनों की अतीक-अशरफ से कोई निजी दुश्मनी थी।
इस वजह किसी को हत्याकांड पर विश्वास नहीं हो रहा है। अब इस पूरे मामले पर पहली बार उत्तर प्रदेश के सीएम योगी का बयान सामने आ रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि यूपी में अब कोई माफिया किसी को धमका नहीं सकता है। उन्होंने ने कहा कि यूपी में अब कानून का राज है।
दूसरी तरफ विपक्षी नेता लगातार बीजेपी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। ऐसे में जनता इस पूरे हत्याकांड पर क्या सोचती है। इसको लेकर एक सर्वे किया गया है। ये सर्वे किसी और ने नहीं बल्कि एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है। इस सर्वे में कई चौंकाने वाली बात सामने आ रही है।
अतीक की हत्या की वजह क्या मानते हैं?
- आपसी रंजिश-8%
- गैंगवार-19%
- राज खुलने का डर-29%
- सरकार को बदनाम करने की मंशा-27%
- पता नहीं-17%
क्या हत्या पुलिस की नाकामी?
- इस पर 35 प्रतिशत लोगों ने कहा कि हां ये पुलिस की नाकामी है
- 33 प्रतिशत लोगों ने नहीं में जवाब दिया
- 32 प्रतिशत लोगों ने पता नहीं कहा
इस हत्याकांड से दो दिन पहले ही पुलिस एनकाउंटर में अतीक का बेटा असद मारा गया था…अतीक की हत्या और उसके बेटे असद के एनकाउंटर के बाद यूपी का सियासत में हलचल पैदा हो गई है।