जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। मथुरा की श्री कृष्ण जन्म भूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा कदम उठाया। दरअसल विवादित परिसर का सर्वेक्षण एडवोकेट कमिश्नर से कराए जाने की मांग इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंजूर कर ली है। इससे एक बात तो साफ हो गया है कि अब र ज्ञानवापी की तर्ज पर मथुरा के विवादित परिसर का भी सर्वे होगा।
कोर्ट के अनुसार ये सर्वे एडवोकेट कमिश्नर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के माध्यम से किया जायेगा। हालांकि कोर्ट 18 दिसंबर को बतायेगी एडवोकेट कमिश्नर कौन होगा और कब से सर्वेक्षण शुरू होगा। बताया जा रहा है कि इसी दिन सर्वेक्षण को लेकर रूपरेखा तय भी की जायेगी। इसके आलावा सभी पक्षों पर इस मामले पर बातचीत की जायेगी।