Monday - 6 January 2025 - 12:25 PM

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुरेश गिरफ्तार

जुबिली न्यूज डेस्क

छत्तीसगढ़ के बीजापुर पुलिस ने मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया. बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि की है. एसआईटी ने फरार मुख्य आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया. अब मुकेश चंद्राकर के हत्यारे को बीजापुर लाया जा रहा है.

 

बीजापुर पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी स्थानीय ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को एसआईटी ने सोमवार तड़के हैदराबाद से गिरफ्तार किया था. आरोपियों से पूछताछ जारी है”

शनिवार (4 जरवरी) को सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश चंद्राकर, सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके और दिनेश चंद्राकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसी दिन पुलिस ने मामले की आगे की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन भी किया था.

क्या है पूरा मामला?  

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बीते 1 जनवरी को मुकेश चंद्राकर की हत्या हुई थी. हतया के दूसरे दिन से ही मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर फरार चल रहा था. उसके हैदराबाद में होने की जानकारी पुलिस को लगी थी. जिसके बाद SIT की टीम ने करीब 200 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और 300 से अधिक कॉल डिटेल्स खंगालने के बाद सोमवार को सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली.

ये भी पढ़ें-HMPV Virus: नागपुर में एचएमपीवी वायरस से बाघ और तेंदुए की मौत, सरकार ने की ये अपील

फिलहाल, आरोपी से लगातार पूछताछ जारी है.. मुकेश हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआईटी टीम के प्रभारी और एडिशनल एसपी मयंक गुर्जर ने बताया कि सुरेश चंद्राकर की देर रात गिरफ्तारी हुई थी. उसके बाद सीधे बीजापुर लाया गया है. SIT टीम के द्वारा लगातार आरोपी से पूछताछ जारी है. उन्होंने कहा कि मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में आरोपी रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके की गिरफ्तारी हो चुकी है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com