जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। सुरैश रैना एक जमाना था जब भारतीय क्रिकेट की जान हुआ करते थे। इतना ही नहीं टी-20 क्रिकेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाते थे लेकिन आईपीएल में उनका करियर जब कमजोर पड़ा तो उनको एक झटके में चेन्नई सुपरकिंग्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया।
आलम तो यह रहा कि आईपीएल-2022 की नीलामी में उनको कोई खरीदार नहीं मिला। ऐसे में आईपीएल के इस नये सत्र में रैना नजर नहीं आयेंगे। साल 2021 सीजन में सुरैश रैना का बल्ला पूरी तरह से खामोशी की चादर ओढ़ा रहा।
इतना ही नहीं आईपीएल के खिताबी मुकाबले में चेन्नई ने बड़ा कदम उठाते हुए अंतिम-11 से बाहर रखने का फैसला किया था। तभी ये तय हो गया था आईपीएल से रैना का विकेट गिर गया।
रैना 2008 से लगातार चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं। लेकिन अब फ्रेंचाइजी ने उन्हें ऑक्शन में भेज दिया है। हालांकि पहले कहा जा रहा था कि लखनऊ या फिर गुजरात रैना को अपने पाले में करने की कोशिश करेंगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
पहले दिन उनको किसी भी टीम ने खरीदने के बारे में सोचा तक नहीं। इसके बाद दूसरे दिन आखिर के सेट में उनको फिर से शामिल किया गया लेकिन इस बार भी रैना को निराश होना पड़ा है।
ऐसे में रैना के पास ज्यादा विकल्प नहीं थे। उन्होंने अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था और लगभग दो साल बाद घरेलू क्रिकेट और टी-20 लीग को भी अलविदा कह दिया है। यूपी की तरह से उनका प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा। इस दौरान वो लय माने के लिए जूझते रहे। इसके बाद से ही यूपीसीए भी उनको लेकर ज्यादा उत्साहित नजर नहीं आया।
अब सुरैश रैना ने पूरी तरह से संन्यास ले लिया है। उन्हें मिस्टर आईपीएल भी कहा जाता था। हालांकि, बाद में उनका फॉर्म खराब हुआ और इसके बाद से वो लगातार मैदान पर संघर्ष करते नजर आये। सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा “मेरे देश और मेरे राज्य उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात रही। मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अपने संन्यास का एलान करना चाहूंगा। मैं बीसीसीआई, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन चेन्नई सुपर किंग्स, राजीव शुक्ला सर और अपने सभी फैंस को धन्यवाद कहना चाहूंगा।
https://twitter.com/ImRaina/status/1567041995608309761?s=20&t=eWVUZIjtwP7uDt_sLz2RNQ
एक वक्त था जब भारतीय क्रिकेट में रैना की खतरनाक बल्लेबाजी की चर्चा होती थी। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में रैना ने शतक लगाकार विश्व क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनायी थी लेकिन हाल के दिनों में उनकी फॉर्म और फिटनेस दोनों ने उनका साथ छोड़ दिया है।
रैना का शानदार रहा है सफर
- सुरेश रैना ने सीएसके की तरफ से 164 मैचों में सर्वाधिक 4527 रन बनाए हैं, आईपीएल में रैना ने कुल 205 मैचों में तकरीबन 33 की औसत से 5528 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं।
- आईपीएल 2021 के 12 मुकाबलों में उन्होंने सिर्फ 160 रन बनाए। इस दौरान उन्हें टीम से बाहर भी कर दिया गया था। सुरेश रैना ने धोनी की कप्तानी में एक लंबा वक्त भारतीय टीम के साथ गुजारा
- इस दौरान उन्होंने धोनी की कप्तानी में कुल 228 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 35 की औसत के साथ 6228 रन बनाए।
आईपीएल-2021 से अचानक से रैना से वापस आ गए थे
यूएई में हुए आईपीएल-2021 से अचानक से चेन्नई की टीम के उपकप्तान सुरेश रैना ने आईपीएल से अचानक से हट गए थे और भारत लौट आए थे। उस वक्त कहा गया था कि रैना ने इतना बड़ा कदम निजी कारणों से उठाया था।
हालांकि रैना के इस कदम के पीछे कयासों का दौर जारी था। मीडिया में पहले कहा गया था कि रैना कोरोना के डर से आईपीएल से किनारा किया था जबकि सोशल मीडिया पर रैना को लेकर एक और खबर जोर पकड़ रही थी। इस खबर की माने तो रैना ने होटल में मिले कमरे से खुश नहीं थे।