जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना को कोरोना नहीं है। इस बात की पुष्ठि उनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद हुई है। दरअसल उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जानकारी के मुताबिक उनके सैंपल में किसी तरह का कोरोना का लक्षण नहीं पाया गया है।
बता दें कि सुरेश खन्ना मेरठ के दौरे पर सोमवार को गए थे। उनके दौरे के बाद इमरजेंसी वार्ड में भर्ती छह मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से मंत्री सुरेश खन्ना को होम क्वारंटीन होना पड़ा था। हालांकि अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इससे सरकार ने राहत की सांस ली है।
यह भी पढ़ें : 25 स्कूलों में पढ़ाने वाली महिला टीचर को POLICE ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : बगैर खेले कमा रहे हैं करोड़ों
यह भी पढ़ें : अब स्कूलों की आमदनी को इस तरह बढ़ाएगा कोरोना
जानकारी के मुताबिक मंत्री सुरेश खन्ना मेरठ से लौटने के बाद चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय भी गए थे। इसके बाद से वहां के कर्मचारियों में दहशत का माहौल था और ऑफिस बंद कराने की गुहार लगायी थी।
महानिदेशक डॉ. केके गुप्ता ने इस पूरे मामले में कहा था कि पूरे ऑफिस को दो बार सैनिटाइज कराया गया था। अब जब मंत्री की रिपोर्ट निगेटिव आई है तो सभी ने राहत की सांस ली है। कुल मिलाकर देखा जाये तो कोरोना वायरस का कहर यूपी में भी तेजी से बढ़ रहा है। 370 नए मामलों के साथ में कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार के पार, पहुंच गई जबकि अबतक 268 लोगों की जान भी जा चुकी है।