जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से एक चैरिटी मुकाबले का आयोजन सात फरवरी को किया जा रहा है।
इस मैच का आयोजन मुजफ्फरपुर जिला के सीनियर पुलिस अधीक्षक जयंत कांत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मुकाबले मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व क्रिकेटर सुरेंद्र खन्ना भी मौजूद रहेगे।
इस दौरान सुरेंद्र खन्ना खिलाडिय़ों को क्रिकेट के गुर सिखाते नजर आयेगे। मैच के विशेष आकर्षित खिलाड़ी मुजफ्फरपुर के सीनियर पुलिस अधीक्षक तथा कलेक्टर रहेगे।
उधर बिहार में क्रिकेट को अलग पहचान दिलाने में जुटे आदित्या वर्मा ने पटना से बताया कि इस तरह के आयोजन से नये खिलाड़ियों को सीखने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र खन्ना की मौजूदगी से खिलाडिय़ों को फायदा होगा।