बालक में पहले नौ व महिला में पहले तीन को पुरस्कार
लखनऊ। सूरज कुमार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित 12 किमी साईकिल रेस में पहला स्थान प्राप्त किया। रेस चौक स्टेडियम से शुरू होकर विभिन्न रास्तों से होती हुई वापस चौक स्टेडियम पर खत्म हूई।
उद्घाटन अनुराग मिश्रा उर्फ अन्नू मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया। विजेताओं को लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सैयद रफत जुबेर रिजवी (चेयरमैन आईकानिक स्पोर्ट्स अकादमी) ने पुरस्कार वितरित किए।
पहले छह स्थान तक के खिलाड़ियों को खेल विभाग व अन्य पुरस्कार आइकोनिक स्पोटर््स अकादमी ने दिए। इस अवसर पर कन्हैया लाल, डा.अजय पाल, डा.अमित सिंह, नदीम, पीडी साहू, रमीस व अन्य प्रशिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार सिंह (उप क्रीड़ाधिकारी चौक स्टेडियम) ने किया।
विजेता : प्रथम: सूरज कुमार (24ः17.95)
द्वितीय: विवेक कुमार राय (24ः19.13)
तृतीय: संतोष जयसवाल (24ः34.11)
चतुर्थ: सुजेश श्रीवास्तव (26ः34.68)
पंचम: युवराज शुक्ला (26ः39.13)
छठा: संतोष सिंह (27ः19.13)
सातवां: गोवर्धन सिंह (27ः27.27)
आठवाॅ: मनीष कुमार यादव (28ः12.34)
नवाॅ: विकास श्रीवास्तव (29ः17.11)
दसवां: कुसुम राठौर (32ः40.24, प्रथम)
ग्यारहवांः अन्नू श्री (33ः17.28, द्वितीय)
बारहवां: पूजा सिंह (35ः11.98, तृतीय)