लखनऊ. सुप्रिया लाइफसाइंस लिमिटेड ने वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में अपने राजस्व में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी, जो साल-दर-साल 18.6% की वृद्धि के साथ वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में 140.1 करोड़ रुपये की तुलना में 166.1 करोड़ रुपये तक पहुँच गई।
आज कंपनी ने वित्त-वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के लिए अलेखापरीक्षित वित्तीय विवरण जारी किए हैं। कंपनी ने दुनिया भर के 86 से ज़्यादा देशों में अपना कारोबार फैलाया है।
वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 53.1% की वृद्धि के साथ 120.13 करोड़ रुपये का सकल लाभ दर्ज किया, जो वित्त-वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 78.46 करोड़ रुपये था।
वित्त-वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के दौरान 39.0% के ईबीआईटीडीए मार्जिन के साथ यह 64.72 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसकी तुलना में वित्त-वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 22.7% के मार्जिन के साथ ईबीआईटीडीए 31.75 करोड़ रुपये था। यह पिछले वर्ष की तुलना में 103.8% की बढ़ोतरी को दर्शाता है।
वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कर अदायगी के बाद लाभ ) 46.15 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 23.88 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ का मार्जिन 27.8% रहा, जबकि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में यह 17.0% था।
दूसरी तिमाही के दौरान कारोबार में हुई प्रगति में एनाल्जेसिक और एनेस्थेटिक सेगमेंट की सबसे अहम भूमिका रही, तथा कंपनी के कुल राजस्व में इनकी हिस्सेदारी 54.9% थी, जबकि वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में इनकी हिस्सेदारी 50.0% थी। एंटी-अस्थमेटिक सेगमेंट ने पिछले साल की इसी अवधि में 7.2% की तुलना में 9.2% का योगदान दिया।