Monday - 28 October 2024 - 6:29 AM

सुप्रीम कोर्ट का YouTube चैनल हुआ हैक! 

जुबिली न्यूज डेस्क 

सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक हो गया है. यूट्यूब चैनल पर अमेरिकी कंपनी रिपल लैब्स द्वारा विकसित क्रिप्टोकरेंसी XRP को बढ़ावा देने वाले वीडियो दिख रहे हैं.

जानकारी के अनुसार,  सुप्रीम कोर्ट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर क्रिप्टोकरेंसी एक्सआरपी का ऐड वीडियो शो हो रहा है. इसे एक्सआरपी क्रिप्टोकरेंसी यूएस-बेस्ड कंपनी रिपल लैब्स ने बनाया है. गौरतलब है कि इस यूट्यूब चैनल पर सुप्रीम कोर्ट संवैधानिक पीठों के समक्ष सूचीबद्ध मामलों से जुड़े मामलों की सुनवाई का लाइव स्ट्रीम होती है. सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर अपलोड पिछली सुनवाई के वीडियो को हैकर्स ने प्राइवेट कर दिया था.

यूट्यूब चैनल रिट्रीव करने के लिए शुरू हुई कोशिश

IT टीम ने यूट्यूब चैनल रिट्रीव करने की दिशा में कदम उठाना शुरू कर दिया है.सुप्रीम कोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसको लेकर कहा,’उन्हें अभी ठीक से इस बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन वेबसाइट के साथ छेड़छाड़ हुई है.  शुक्रवार सुबह इसका पता चला और सुप्रीम कोर्ट की आईटी टीम ने इस मामले को नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) के सामने उठा दिया है.

यह पेज उपलब्ध नहीं है’

हालांकि अब Youtube पर वीडियो सुप्रीम कोर्ट का चैनल खोलने पर कुछ भी नहीं दिख रहा है. अगर आप अभी यूट्यब पर जाकर सुप्रीम कोर्ट लिखेंगे तो चैनल तो दिखा रहा है, लेकिन उस पर क्लिक करने पर यह पेज उपलब्ध नहीं है। इसके लिए खेद है. कुछ और खोजने का प्रयास करें लिखकर आ रहा है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर दो लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं.

सुप्रीम कोर्ट कर रहा जांच

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों से ये स्कैम चल रहा है. स्कैमर्स लोगों को थोड़े से शुरुआती निवेश पर XRP में भारी रिटर्न का लालच देते हैं. कई लोग रिपल का चैनल समझकर इनके झांसे में आ जाते हैं और अपना पैसा गंवा बैठते हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बार एंड बेंच को बताया कि सर्वोच्च न्यायालय का प्रशासन वर्तमान में यूट्यूब चैनल के हैकिंग की जांच कर रहा है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com