जुबिली न्यूज डेस्क
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनकी गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को याचिका दायर की है.
चीफ़ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री की याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति दे दी है. सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को ये सुनवाई होगी. सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी हेमंत सोरेन का पक्ष रख रहे थे.
ये भी पढ़ें-Budget 2024: किसानों को मिली ये सौगात, महिलाओं के लिए हुआ ये ऐलान
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि हेमंत सोरेन इस मुद्दे पर झारखंड हाई कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले रहे हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद हेमंत सोरेन को बुधवार रात ईडी ने गिरफ़्तार कर लिया था. हेमंत सोरेन की जगह राज्य के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर रहे चम्पई सोरेन को उनके उत्तराधिकारी के तौर पर चुना गया है.