अयोध्या केस पर फैसला कल, यूपी के सभी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद
स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। अयोध्या मामले में शनिवार को सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनायेगा। जानकारी के मुताबिक सुबह 10:30 बजे इस मामले पर अपना फैसला सुना सकता है। उधर इसको ध्यान में रखकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्क रहने को कहा है।
अब फैसले की घड़ी आ गई है। शनिवार को छुट्टी के दिन सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संवैधानिक बेंच बैठेगी और फैसला सुनाएगी। इतना ही नहीं राज्यों के सभी संवेदनशील स्थानों पर चप्पे पर सुरक्षाकर्मी के तैनात रखने के लिए कहा गया है। सरकार इस पूरे मामले पर गम्भीर नजर आ रही है।
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वो किसी की हार-जीत नहीं होगा। देशवासियों से मेरी अपील है कि हम सब की यह प्राथमिकता रहे कि ये फैसला भारत की शांति, एकता और सद्भावना की महान परंपरा को और बल दे।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2019
अयोध्या पर कल सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आ रहा है। पिछले कुछ महीनों से सुप्रीम कोर्ट में निरंतर इस विषय पर सुनवाई हो रही थी, पूरा देश उत्सुकता से देख रहा था। इस दौरान समाज के सभी वर्गों की तरफ से सद्भावना का वातावरण बनाए रखने के लिए किए गए प्रयास बहुत सराहनीय हैं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2019
बता दें कि अयोध्या मामले के संभावित फैसले के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को एक सामान्य सलाह दी गई है।
मेरी प्रदेशवासियों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें।
प्रशासन सभी की सुरक्षा व प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है।
कोई भी व्यक्ति यदि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 8, 2019
गृह मंत्रालय ने बुधवार को योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली UP सरकार को अयोध्या में सभी सुरक्षा तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए आगाह किया था। अयोध्या को सुरक्षा तैयारियों के साथ किसी भी अप्रिय घटना को विफल करने के लिए एक किले की तरह बदल दिया जाएगा।
CM Yogi Adityanath on#Ayodhya verdict: It is the responsibility of all to maintain peaceful atmosphere. Administration is determined to ensure safety to everyone. Action will be taken against those who take law in their hands. (File pic) pic.twitter.com/k3TioveTjh
— ANI UP (@ANINewsUP) November 8, 2019