जुबिली न्यूज डेस्क
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से भारत सरकार वहां फंसे भारतीयों को लगातार निकालने का काम कर रही है। हालांकि इस बीच वहां दो भारतीय छात्रों की मौत हो गई है।
वहीं यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार को निर्देश देने के लिए एक अधिवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
वकील की इस याचिका पर आज सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि भारत सरकार भारतीयों को निकालने के लिए अपना काम कर रही है।
चीफ जस्टिस रमना ने कहा, “हमें छात्रों के साथ सहानुभूति है, हमें बहुत बुरा लग रहा है, लेकिन क्या हम रूस के राष्ट्रपति पुतिन को युद्ध रोकने का निर्देश दे सकते हैं?”
वहीं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा कि ऑपरेशन गंगा के तहत आज 3726 भारतीयों को यूक्रेन से स्वदेश वापस लाया जाएगा। है।
सिंधिया ने कहा, बुखारेस्ट से 8 फ्लाइट, सुसेवा से 2 फ्लाइट, कोसिसे से 1 फ्लाइट, बुडापेस्ट से 5 फ्लाइट और रेजज़़ो से 3 फ्लाइट से भारतीय छात्रों और अन्य लोगों को वापस लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : बेलारूस के राजदूत दावा-भारतीय छात्रों को पीटा गया, वापस यूक्रेन भेजा गया
यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव : 57 सीटों पर मतदान जारी, योगी का दावा- हम 80 से अधिक सीटें…
यह भी पढ़ें : यूक्रेन संकट : कच्चे तेल कीमत 110 डॉलर प्रति बैरल के पार
पूर्वी यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मदद की आवश्यकता
यूक्रेन से गुरुवार को मुंबई पहुंचे एक छात्र ने कहा है कि यूक्रेन के युद्धग्रस्त देश में अब भी कई भारतीय छात्र फंसे हुए हैं और उन्हें मदद की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव : भविष्यवाणियों की भूल-भुलैयां- अनुमान ए, बी, सी, डी, ई, एफ…
यह भी पढ़ें : राजस्थान कांग्रेस में फिर मची रार, आखिर क्यों नाराज हैं पायलट खेमे के लोग
यह भी पढ़ें : …तो आर्यन खान के खिलाफ NCB को नहीं मिला कोई सबूत?
यह भी पढ़ें : मौर्य और बीजेपी समर्थकों के बीच मारपीट का नया वीडियो आया सामने
अधिकारियों ने बताया कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे 183 यात्रियों को हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से लेकर एक विशेष विमान गुरुवार सुबह मुंबई पहुंचा। इन यात्रियों में एक नवजात भी शामिल है।
केन्द्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने मुंबई पहुंची तीसरी निकासी उड़ान में सवार लोगों का हवाई अड्डे पर स्वागत किया। ‘एअर इंडिया एक्सप्रेस’ का विमान सुबह करीब साढ़े पांच बजे बुडापेस्ट से यहां पहुंचा।