जुबिली न्यूज डेस्क
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी और बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) नेता कल्वाकुंतला कविता (के कविता) को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को ज़मानत दे दी है.
उन्हें आबकारी नीति मामले में ज़मानत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के उस आदेश को भी खारिज कर दिया, जिसमें के कविता की ज़मानत याचिका को खारिज कर दिया गया था. के कविता को दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ज़मानत मिली है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, के कविता के वकील अनुज तिवारी ने कहा, “हम सभी बहुत खुश हैं. अदालत ने हमारी सभी दलीलें स्वीकार कीं और ज़मान दी. लेकिन इससे भी बड़ी बात ये है कि ज़मानत के मामले में महिलाओं के अधिकारों के लिए दिशा-निर्देश देने वाला यह एक ऐतिहासिक फ़ैसला होगा.”