जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. बलात्कार के दोषी आसाराम के बेटे नारायण साईं को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. आसाराम और नारायण साईं दोनों ही बलात्कार के दोष सिद्ध अभियुक्त हैं और दोनों को उम्रकैद हो चुकी है. आसाराम बीमार हैं. नारायण साईं ने गुजरात हाईकोर्ट से अपने पिता की देखरेख के लिए कुछ दिनों की छुट्टी माँगी थी जिसे हाईकोर्ट ने मंज़ूर करते हुए दो हफ्ते की छुट्टी मंज़ूर कर ली थी लेकिन गुजरात सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाते हुए नारायण साईं को छुट्टी देने से साफ इनकार कर दिया.
सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि नारायण साईं जेल में रहते हुए भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है. उसे छुट्टी नहीं दी जा सकती. जस्टिस डी.वाई.चन्द्रचूड और जस्टिस बी.वी. नागरत्ना की पीठ ने हाईकोर्ट के फैसले को पलट दिया.
गुजरात सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि आसाराम कोरोना संक्रमित हुए थे तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह ठीक होकर वापस जेल में लौट चुके हैं तो फिर नारायण साईं उनकी देखभाल के लिए कहाँ जाना चाहता है.
यह भी पढ़ें : पेरिस समझौतों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए तो…
यह भी पढ़ें : दीवाली मेलों से कोरोना को उड़नछू कराने की तैयारी
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही, 46 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पार्टी विथ डिफ़रेंस के क्या यह मायने गढ़ रही है बीजेपी