जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (LMRC) आगरा में ताज ट्रेपेजियम जोन (TTZ) से अनुमति नहीं मिलने के कारण मेट्रो का सिविल वर्क नहीं शुरू करा पा रहा है। इसके लिए वह यूपी सरकार के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगा और जनहित के इस प्रोजेक्ट के लिए निर्माण कार्य शुरू करने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध करेगा।
यह फैसला लखनऊ में हुई एलएमआरसी की बोर्ड बैठक में लिया गया। सचिव आवास एवं शहरी विकास, केंद्र सरकार दुर्गाशंकर मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में प्रमुख सचिव आवास, यूपी सरकार देवेश चतुर्वेदी को भी इसके लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें, टीटीजेड की अनुमति नहीं मिल पाने की वजह से आगरा मेट्रो के सिविल वर्क का काम एलएमआरसी शुरू नहीं कर पा रहा है जबकि कानपुर मेट्रो का सिविल वर्क शुरू करने के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। एलएमआरसी के एमडी केशव कुमार ने कानपुर मेट्रो के कार्यों में हुई प्रगति की जानकारी बोर्ड को दी।