जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने भी डोनाल्ड ट्रम्प का मुकदमा खारिज कर दिया मगर वह बाइडन की जीत पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. अदालत के फैसले के बाद ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हमें नीचा दिखाया. उन्होंने इल्जाम लगाया कि सुप्रीम कोर्ट के पास विवेक और साहस नहीं है.
ट्रम्प को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी उम्मीदें थीं क्योंकि इस मामले की सुनवाई कर रहे तीन जज ट्रम्प ने ही नियुक्त किये थे लेकिन उन्होंने भी इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जो बाइडन ने कहा कि ट्रम्प का मुकदमा आधारहीन था. हमारे देश की सर्वोच्च अदालत ने दुरूपयोग के सब माध्यम देख लिए हैं. ट्रम्प ने बाइडन पर धोखाधड़ी से चुनाव जीतने का आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ें : चिंता बढ़ाने वाली है लालू को लेकर डॉक्टर की यह रिपोर्ट
यह भी पढ़ें : बिजली गुल, जनरेटर भी बंद, अस्पताल में थे 64 कोरोना मरीज़, एक की मौत
यह भी पढ़ें : परिवार नियोजन को लेकर केंद्र सरकार ने SC में क्या कहा?
यह भी पढ़ें : ऐसे डाक्टरों पर एक करोड़ जुर्माना ठोकेगी योगी सरकार
दूसरी तरफ ट्रम्प के वकील सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निराश नहीं हैं. उन्होंने कहा है कि वह अपने प्रयास जारी रखेंगे. चुनाव परिणाम को वह गे भी चुनौती देते रहेंगे. वकील ने कहा कि अभी हम खत्म नहीं हुए हैं हमारा भरोसा कीजिये. अभी वे निर्वाचित लोग भी हमारे साथ खड़े होंगे जिनके संवैधानिक अधिकारों का हनन हुआ है.