Friday - 25 October 2024 - 9:59 PM

सोशल मीडिया पर तालिबान का समर्थन करना पड़ा महंगा, 14 लोग गिरफ्तार

जुबिली न्यूज डेस्क

असम में सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान पर कब्जा कर चुके तालिबान के प्रति प्रेम दिखाना महंगा पड़ा है। असम पुलिस ने
तालिबान का समर्थन करने वाले 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

शनिवार को पुलिस ने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान राज का समर्थन करने वाले कथित सोशल मीडिया पोस्ट के लिए पूरे असम से चौदह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक शुक्रवार रात से गिरफ्तारियां की गई हैं और उन पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, आईटी अधिनियम और सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें : क्रिकेटर ने सुनाई पिच रोलर चुराने के आरोप के पीछे की कहानी

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में भाजपा के लिए मुसीबत बनी जन आशीर्वाद यात्रा

पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम भड़काऊ पोस्ट के लिए अलर्ट पर हैं और सोशल मीडिया पर निगरानी रख रहे हैं।

पुलिस ने कहा कि कामरूप मेट्रोपॉलिटन, बारपेटा, धुबरी और करीमगंज जिलों से दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, दरांग, कछार, हैलाकांडी, साउथ सलमारा, गोलपारा और होजई जिलों से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

उप महानिरीक्षक वायलेट बरुआ ने कहा कि असम पुलिस सोशल मीडिया पर तालिबान समर्थक टिप्पणियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक हैं।

यह भी पढ़ें :   बड़े अदब से : यहां कुछ तूफानी हो रहा है

यह भी पढ़ें : अब बेमानी है भारतीय राजनीति में वंशवाद की बात

उन्होंने कहा कि हम ऐसे लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज कर रहे हैं। अगर आपके संज्ञान में ऐसी कोई बात आती है तो कृपया पुलिस को सूचित करें।

मालूम हो तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पनर कब्जे के बाद वहां अफरातफरी का माहौल है। बहुत सारे लोग देश छोड़कर जा चुके हैं और बहुत लोग जाना चाह रहे हैं।

यह भी पढ़ें : यूपी में अब रविवार की भी साप्ताहिक बंदी खत्म

यह भी पढ़ें : तालिबान की कथनी और करनी में दिखने लगा फर्क

यह भी पढ़ें :  5 महीने में सबसे कम कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com