न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रदेश कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। कैबिनेट की बैठक के बाद सूबे के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल वित्त वर्ष 2019-20 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया। इस बार 13 हजार 594 करोड़ का अनुपूरक बजट पास हुआ है।
इस अनुपूरक बजट में योगी के धार्मिक एजेंडे की छाप दिखी। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल की ओर से सदन में पेश किए गए बजट में पर्यटन सूचना एवं प्रसार के लिए पांच करोड़ और अयोध्या में दीपोत्सव के आयोजन के लिए 6 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा प्रदेश में विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास हेतु 100 करोड़ रुपए, जिला योजना अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास के लिए 5 करोड़ रुपए, प्रदेश में इको टूरिज्म की विकास के लिए 5 करोड़ रुपए, मिर्जापुर में विंध्यवासिनी देवी धाम के पर्यटन विकास के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान बजट में किया गया है।
इसके अलावा चालू वित्त वर्ष के इस अनुपूरक बजट में उन्नाव में स्थित राजा राव राम बक्श सिंह पार्क में अवस्थापना सुविधाओं की सृजन के लिए 2 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। होमगार्ड्स संगठन के अधिष्ठान मद एवम लोक सभा निर्वाचन ड्यूटी में लगे होमगार्ड्स की मजदूरी मद में 160 करोड़ रुपए तथा सचिवालय प्रशासन के लिए 3 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
इसके अलावा नई दिल्ली में प्रदेश सरकार की एकीकृत कार्यालय बनाने के लिए 3 करोड़ रुपए और सचिवालय में सीसीटीवी सर्विलांस कैमरा एवं सही भर्ती उपकरणों की स्थापना के लिए 8 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है।
उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग नीति-2014 के तहत भूमि मूल्य पर दी जाने वाली छूट के लिए 20 करोड़ आवंटित किया गया है। इसके अलावा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए वित्तीय संस्थाओं से लिए गए ऋण पर देय ब्याज हेतु 12 करोड़ 70 लाख का आवंटन किया गया है।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए वित्तीय संस्थाओं से लिए गए ऋण पर देय ब्याज हेतु 46 करोड़ 27 लाख का अतिरिक्त आवंटन किया गया है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए 850 करोड़ का अतिरिक्त आवंटन किया गया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लिए 1150 करोड़ का अतिरिक्त आवंटन किया गया है। गंगा एक्सप्रेसवे की डीपीआर हेतु 15 करोड़ का आवंटन प्रस्तावित है।
बता दें कि इस बार का अनुपूरक बजट पिछले दो बार से बड़ा है। वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए सरकार का पहला अनुपूरक बजट 11 हजार 388 करोड़ रुपये का था। इसके बाद वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट 8 हजार 54 करोड़ रुपये का पेश किया गया था।