स्पेशल डेस्क
एक बहन भाई की मौत से इतनी टूट गई है कि उसकी हालत खराब हो गई। इतना ही नहीं उसकी दिमागी हालत इतनी खराब हो गई है, वो अपने भाई की आत्मा लेने और उनको मनाने के लिए ऐसी जगह पहुंच गई जहां उसके भाई का एक्सीडेंट हुआ था। पूरा मामला अंधविश्वास का बताया जा रहा है।
पूरी घटना राजस्थान के बूंदी शहर की बतायी जा रही है। बूंदी के गांव सथूर निवासी सुरेश माली की मौत तीन साल पहले सड़क हादसे में हो गई थी। इसके बाद उसकी शादीशुदा बहन संजू देवी की अचानक से तबीयत खराब हो गई।
इतना ही नहीं उसकी दिमागी हालत बिगड़। हालांकि उसकी तबीयत तब ज्यादा खराब हो गई जब उसके घरवालों ने संजू देवी को डॉक्टर से दिखाने के बजाये तांत्रिक से मदद लेनी शुरू कर दी। नतीजा यह रहा कि तांत्रिक ने उसे मरे हुए भाई सुरेश की आत्मा लाने और उसे मनाने की बात कहकर उसे परेशान किया।
इसके बाद बहन आत्मा और भाई को मनाने के लिए हादसे वाली जगह जा पहुंची। तांत्रिक ने यह भी कहा कि बहन अगर ऐसा करोगी तभी परिवार में सुख शांति होगी। इसके बाद बहन हादसे वाली जगह पहुंचकर दीपक की ज्योत जलाया और भाई को याद करते हुए उसकी आत्मा को अपने साथ ले जाने की बात कही। इस घटना को लोगों ने अंधविश्वास का खेल बताया है।