आईपीएल-12 में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें शुक्रवार को एक दूसरे के खिलाफ जीत की दावेदारी पेश करेंगी। दोनों ही टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर पहली जीत की तलाश में उतरेंगी। सनराइजर्स हैदराबाद को इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने पराजित किया था जबकि किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में हराया था। राजस्थान के लिए बटलर एक बार फिर ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। मांकडिग विवाद की वजह से बटलर काफी सुर्खियों में आ गए थे लेकिन वह इस मुकाबले में नयी शुरुआत करने को तैयार है।
दोनों टीमों के पास है कई शानदार खिलाड़ी
राजस्थान के पास कई धाकड़ खिलाड़ी मौजूद है। राजस्थान के कप्तान रहाणे पर एक बार फिर अच्छी शुरुआत का दबाव होगा जबकि बटलर और स्टीव स्मिथ से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। राजस्थान की टीम के बल्लेबाजों ने पंजाब के खिलाफ उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। आलम यह था कि इस मुकाबले में अंतिम चार ओवरों में 39 रन भी नहीं बना पाई थी। संजू सैमसन और बेन स्टोक्स को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। दूसरी ओर स्मिथ पर एक बार फिर नजरे होगी। छेड़छाड विवाद के कारण आईपीएल के पिछले सत्र में नहीं खेल सके थे और उनके लिए मौजूदा आईपीएल विश्व कप की तैयारी के लिहाज से काफी अहम है। बटलर और स्टीव स्मिथ मुकाबले का रूख पलट सकते हैं।
डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन पर होगी नजर
हैदराबाद की टीम इस मुकाबले में जीत की तगड़ी दावेदार लग रही है। उसके पास कई धाकड़ खिलाड़ी मौजूद है। पिछले मैच में बल्ले से कमाल करने वाले डेविड वॉर्नर एक बार फिर रनों की बारिश कर सकते हैं जबकि चोट की वजह से पिछला मुकाबला नहीं खेलने वाले केन विलियमसन इस मुकाबले से मैच में वापसी कर सकते हैं।
टीमें
हैदराबाद: केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद नबी, शाहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, ऋद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक
राजस्थान: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग.