जुबिली स्पेशल डेस्क
वॉर्नर (नाबाद 85) और साहा (नाबाद 58) के अर्धशतक की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल-13 के मुकाबले में मंगलवार को मुम्बई इंडियंस को दस विकेट से पराजित कर प्ले ऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
इसके साथ हैदराबाद की जीत से केकेआर आईपीएल से बाहर हो गया है। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 149 रन का स्कोर ही बना सकी। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बगैर किसी नुकसान के 17.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
कप्तान वार्नर ने 58 गेंदों पर नाबाद 85 रन में 10 चौके और एक छक्का लगाया जबकि साहा ने 45 गेंदों पर नाबाद 58 रन में सात चौके और एक छक्का लगाया।
Partners in Prime 🤜🤛#SRHvMI #OrangeArmy #KeepRising #IPL2020 @davidwarner31 @Wriddhipops pic.twitter.com/20UCyxCg6L
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) November 3, 2020
हैदराबाद ने शानदार जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में चौथा स्थान हासिल कर लिया है। हालांकि हैदराबाद और कोलकाता के 14-14 अंक रहे लेकिन हैदराबाद का नेट रन रेट प्लस में रहा जबकि कोलकाता का नेट रन रेट माइनस में रहा।
A 10-wicket win over #MumbaiIndians as @SunRisers Qualify for #Dream11IPL 2020 Playoffs. pic.twitter.com/j1Ib16fw6b
— IndianPremierLeague (@IPL) November 3, 2020
इससे पूर्व हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान डेविड वॉर्नर के इस फैसले को उनके गेंदबाजों ने सही ठहराया। इस मुकाबले में रोहित शर्मा फिट होकर वापसी की है लेकिन सात गेंदों पर केवल रन बनाकर संदीप शर्मा ने उनको पॉवेलियन भेज दिया।
क्विंटन डी कॉक ने 13 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 26 रन का योगदान दिया जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव 36 रन बनाये।
𝙌𝙪𝙖𝙡𝙞𝙛𝙞𝙚𝙙 🧡#SRHvMI #OrangeArmy #KeepRising #IPL2020 pic.twitter.com/XGe2zJKjmn
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) November 3, 2020
ईशान किशन ने 33 रन का योगदान दिया। हालांकि अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। मुंबई के सात विकेट 116 रन पर गिर गए थे लेकिन कीरोन पोलार्ड ने आखिरी दो ओवरों में चार छक्के जडक़र किसी तरह से स्कोर को 149 तक पहुंचाया। हैदराबाद की तरफ से संदीप शर्मा ने 34 रन पर तीन विकेट, होल्डर ने 25 रन पर दो विकेट और शाहबाज नदीम ने 19 रन पर दो विकेट चटकाये।
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन
मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, इशान किशन, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, नाथन कुल्टर-नाइल, राहुल चाहर, जेम्स पैटिंसन, धवल कुलकर्णी