लखनऊ। मैन ऑफ द मैच सन्नी मेहरोत्रा (51) के उपयोगी अर्धशतक से डीएसएस ने पांचवीं श्रीपाल सिंह स्मारक टी20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में पैरामाउंट क्लब को 1 विकेट से हराकर पूरे अंक जुटाए।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर पैरामांउट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 133 रन का स्कोर बनाया। सुंदर सिंह यादव (59 रन, 50 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) ने अर्धशतक जड़ा। केन्नी ने 24, माधव ने 15 रन का योगदान किया।
डीएसएस से अजहर खान ने 2 जबकि सईद, फरहान, अनिल लाल, शाद खान व मो.शरीफ ने 1-1 विकेट चटकाए। जवाब में डीएसएस ने 19.5 ओवर में 9 विकेट पर 134 रन बनाकर मैच जीत लिया।
शीर्ष दो बल्लेबाजों के 5 रन के कुल स्कोर पर विकेट गंवाने से टीम मुश्किल में फंस गयी थी। ऐसे में सन्नी मेहरोत्रा (51 रन, 39 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) ने अर्धशतक जड़ टीम को संभाला।
जीशान अजहर ने नाबाद 13, जमाल काजिम ने 12 जबकि मो.शरीफ व अनिल लाल ने 11-11 रन का योगदान किया। पैरामाउंट क्लब से विकास सिंह रावत ने 3, माधव व मो.खालिद ने 2-2 जबकि एमकेएस व प्रदीप तिवारी ने 1-1 विकेट चटकाए।