Tuesday - 29 October 2024 - 5:47 PM

सनी लियोनी आखिर क्यों पहुंची मंदिर

स्पेशल डेस्क

बॉलीवुड की हॉट और सेक्सी एक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों थाईलैंड में छुट्टी मना रही है। दरअसल सनी लियोनी अभी फिल्मों से दूर है और थाईलैंड में अपने पूरे परिवार के साथ वेकेशन का मजा ले रही है। इस दौरान उन्होंने थाईलैंड में अपने पूरे परिवार के साथ मंदिरों में भगवान का दर्शन किया है।

यह भी पढ़ें : ‘विरोध रोको बल से और बाक़ी सब छल से? वाह री भाजपा’

सोशल मीडिया पर अपने फैंस को इस बारे में जानकारी देते हुए सनी लियोनी ने मंदिर के दर्शन की फोटो साझा की है। उन्होंने फोटोज को शेयर करते हुए लिखा है कि थाईलैंड को मैं कई कारणों से पसंद करती हूं।

यह भी पढ़ें : 48 साल की हुईं प्रियंका, यूपी को बनाया अपनी सियासी जमीन

यहां के बड़े और छोटे मंदिरों से मुझे प्यार है। मुझे डेनियल के साथ यहां की स्पेशल प्रेयर्स करना भी अच्छा लगता है।

View this post on Instagram

Merry Christmas from the Weber’s!! Thank you @ursa.co for making our family the cutiest Christmas pajamas ever! @dirrty99

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

इतना ही नहीं सनी लियोनी ने मंदिर में पूजा भी की है।

https://www.instagram.com/p/B6pZauGBYga/

यह भी पढ़ें : अमित शाह ने कांग्रेस नेताओं को क्यों बताया ‘अंधा-बहरा’

सनी लियोनी ने एक नहीं कई फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की और लिखा है-यह खूबसूरत लोकल मंदिर अब आखिरी स्टॉप है।

मैंने यहां प्रार्थना की और मैं बौद्ध गुरुओं का आशीर्वाद पाकर काफी खुश महसूस कर रही हूं।

यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति से मिला बहादुरी का सम्मान निकले आतंकियों के कद्रदान

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com