स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड में सनी लियोनी कोई नया नाम नहीं है। पोर्न स्टार की दुनिया में अपना लोहा मनवा चुकी सनी लियोनी अब उस गंदी दुनिया से बाहर आ चुकी है और बॉलीवुड में अपने हुस्न का जादू चला रही है।
पोर्न स्टार होने के नाते उनको इंटरनेट खूब सर्च किया जाता था लेकिन जब से उन्होंने पोर्न फिल्म से किनारा किया है तब से उनका डंका अब बॉलीवुड में देखने को मिल रहा है।
उसके हुस्न और ग्लैमर के लोग इतने दीवाने है कि सोशल मीडिया पर एक झटके में करोड़ों लाइक मिल जाते हैं।
https://www.instagram.com/p/BxosqXOBvqP/
उसके ठुमकों देखने के लिए लम्बी कतार लग जाती है। सनी लियोनी एक ऐसा नाम है जिसे पोर्न फिल्मों की दुनिया में सुपर स्टार माना जाता था, लेकिन सलमान खान के शो बिग बॉस में धमाकेदार इंट्री करके लोगों को अपना दीवाना बना लिया।
https://www.instagram.com/p/BworXuyhIw-/
एक बार फिर सोशल मीडिया पर उनकी धमक देखने को मिल रही है।
https://www.instagram.com/p/BwgoYHQhRHa/
सनी लियोनी इन दिनों टॉलीवुड यानी तमिल फिल्मों में अपना जलवा दिखा रही है। साउथ फिल्म के गाने में सनी लियोनी बेहद हॉट नजर आ रही है और इंटरनेट पर इसे भी खूब सर्च किया जा रहा है।
सनी ने दो दिन पूर्व अपनी जेसीबी के साथ फोटो खिंचवाई थी और सोशल मीडिया पर डाली थी।
https://www.instagram.com/p/BuF3vXthP-R/
इस फोटो को देखने के लिए लोगों का उतावला पन साफ देखा जा सकता था। इसके बाद सनी लियोनी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर धमाकेदार इंट्री करता नजर आ रहा है। इस वीडियो में सनी लियोनी के साथ रणविजय भी नजर आ रहे हैं। सनी लियोनी ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
सबसे रोचक बात यह है कि अब तक इस वीडियो को 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सनी लियोन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि मैंने रण से इस स्टंट का हिस्सा बनने के लिए काफी रिक्वेस्ट की।
एक अच्छे भाई की तरह वह वहां मुझे बचाने के लिए खड़ा रहा। शुक्रिया रणविजय। लक्ष्य तुम छा गए! कुछ मिनटों के लिए निशा का हेलमेट चुराया था। कुल मिलाकर इस वीडियो में सनी लियोनी ने जमकर मस्ती की है लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं।