लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के बीच अचानक बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड की लिस्ट में शामिल हो गईं। इस ट्रेंडिंग लिस्ट ने फैंस के बीच उत्सुकता को बढ़ा दिया कि ऐसा क्या हुआ कि अचानक से सनी ने लोक सभा चुनाव के बीच अपनी पकड़ मजबूत कर ली।
दरअसल, लोक सभा चुनाव के रुझानों के बारे में बात करते हुए एक न्यूज एंकर के मुंह से गलती से सनी देओल की जगह सनी लियोन निकल गया और फिर उस वीडियो की क्लिप ट्विटर पर सर्कुलेट हो गई और देखते ही देखते सनी लियोनी ट्रेंड करने लगीं। बता दें कि सनी का फिलहाल पॉलिटिक्स से कोई लेना देना नहीं है।
https://www.instagram.com/p/Bxw3inaBrBs/?utm_source=ig_embed
बता दें कि पंजाब की गुरदासपुर सीट से सनी देओल चुनाव मैदान पर हैं और वो मतगणना में भी आगे चल रहे हैं। एक्टर सनी देओल ने इस साल के लोक सभा चुनाव से राजनीति में एंट्री ली है।
27 साल की उम्र में बॉलीवुड में हिट एंट्री लेने वाले सनी देओल राजनीति में भी सुपरहिट हो सकते हैं। गुरदासपुर की सीट पर पहले भी दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना अपनी जीत दर्ज करा चुके हैं। नेता-नगरी में आने के बाद भी सनी देओल फिल्मी दुनिया से जुड़े हुए हैं।
पीएम मोदी ने कल बुलाई कैबिनेट की बैठक
बतादें, धर्मेंद्र साल 2004-09 में राजस्थान के बीकानेर से बीजेपी के लोकसभा सांसद रह चुके हैं। वहीं एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने 2014 में जीत हासिल करके मथुरा से बीजेपी सांसद बनीं। अब बीजेपी के टिकट पर एक देओल फैमिली का एक और सदस्य नेता बन चुका है।