जुबिली न्यूज डेस्क
अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ से फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है. सरकार की ओर से महिलाओं के लिए चलाई जा रही स्कीम महतारी वंदन स्कीम के तरह ठगी का पर्दाफाश हुआ है. खबर के मुताबिक राज्य में महतारी वंदन स्कीम में सनी लियोनी का नाम दर्ज है और जिस अकाउंट से यह आवेदन किया गया है. उस पर पिछले 10 महीने से योजना के तहत मिलने वाली राशि भेजी जा रही है.
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर अनिल यादव पर बता रहे हैं कि सनी लियोनी जिनके पति जॉनी सिंस हैं, उनको छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना के लाभुकों की लिस्ट में शामिल किया गया है. दावा है कि सनी लियोनी को छत्तीसगढ़ सरकार से हर महीने 1,000 रुपये मिल रहे हैं. अनिल आगे तंज कसते हैं कि छत्तीसगढ़ सरकार काफी उदार है वरना मुंबइया फिल्में क्या, उन्हें पता नहीं कैसी-कैसी फिल्मों में काम करना पड़ता.
अनिल ने अपने एक्स पोस्ट में एक तरफ सनी लियोनी तो दूसरी तरफ महतारी वंदन योजना की वो कथित सूची का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें सनी लियोनी का पंजीकरण क्रमांक भी लिखा है. इस एक्स पोस्ट को 23 दिसंबर, सुबह 10.10 बजे तक 1.18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका था.
क्या है सच्चाई?
हमें सनी लियोनी, पति जॉनी सिंस पढ़कर ही आशंका हुई। लाभुक के नाम में गड़बड़ी हो सकती है, लेकिन पति का नाम भी गड़बड़ है! जॉनी सिंस पॉर्न इंडस्ट्री के सुपर स्टार हैं जबकि सनी लियोनी भी पॉर्न फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हमारी पड़ताल को आसान बना दिया एक्स पोस्ट में दिए गए डीटेल ने.
ये भी पढ़ें-8 साल का रिलेशन होने के बाद ऐसा क्या हुआ कि प्रेमिका ने प्रेमी का प्राइवेट पार्ट?
हमने सच्चाई जानने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना की वेबसाइट खंगाली. वहां दावे के अनुसार बस्तर जिला के तालुर गांव के साथ-साथ पंजीकरण क्रमांक से सच्चाई पता करने की कोशिश की तो सबकुछ साफ हो गया. पहले हमने अंतिम सूची में सनी लियोनी के लिए दिया गया पंजीकरण क्रमांक सर्च किया। वहां इस संख्या का कोई पंजीकरण है ही नहीं.