जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया और बाहरी लोगों को चेताया। सनी देओल ने ट्वीट किया कि मैं किसानों और अपनी सरकार के साथ हूं।
हमारी सरकार ने हमेशा ही किसानों के भले के बारे में सोचा है और मुझे यकीन है कि सरकार किसानों के साथ बातचीत में सही नतीजे पर पहुंचेगी। साथ ही सनी देओल ने पूरी दुनिया से विनती की कि यह मामला हमारी सरकार और हमारे किसानों का है, इसमें बाहरी लोगों को आने की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़े: यूपी में गाय पहनेंगी कोट, खाएंगी गुड़
ये भी पढ़े: हैप्पी बर्थडे शेखर कपूर : जिसने बालीवुड से हालीवुड तक डंका बजाया
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) December 6, 2020
दीप सिद्धू का नाम लेते हुए सनी देओल ने कहा कि वह चुनावों के समय मेरे साथ जरूर था लेकिन अब लंबे समय से मैं उसके संपर्क में नहीं हूं इसलिए वो जो कुछ भी कह रहा है और कर रहा है, अपनी मर्जी से कर रहा है।
ये भी पढ़े: IND vs AUS 2nd T20 : रोमांचक मैच में भारत की जीत, ये रहे जीत के हीरो
ये भी पढ़े: पूर्व मंत्री इमरती देवी को मिला नोटिस तो गुस्से से हो गयी ‘लाल’
बता दें कि दीप सिद्धू पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के एक मॉडल और एक्टर है। पिछले काफी समय से दीप किसानों के समर्थन में है और सोशल मीडिया पर भी लोगों से किसानों का समर्थन करने की मांग कर रहे हैं।
सनी ने अपने ट्वीट में लिखा कि कुछ लोग सिर्फ अपना फायदा चाहते हैं और किसानों के बारे में नहीं सोच रहे। बता दें कि पिछले कई दिनों से मांग उठी रही थी कि सन्नी पंजाब से हैं लेकिन किसानों को लेकर कुछ नहीं बोले।
सनी देओल भी पिछले दिनों कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सनी कई दिनों से मनाली में थे। उन्होंने वामतट मार्ग पर सेबों के बगीचे में एक मकान किराये पर लिया हुआ है जहां वह हर साल छुट्टियां मनाने आते हैं।
सर्दियों में वो अक्सर मनाली ही आकर रहते हैं। हाल ही में हल्का बुखार और गले में खराश महसूस होने पर उन्होंने मंडी के नेरचौक स्थित मैडीकल कॉलेज में कोरोना जांच कराई थी जो पॉजिटिव आई।
ये भी पढ़े: तो क्या नए साल में महंगा पड़ेगा UPI ट्रांजेक्शन
ये भी पढ़े: किसान समर्थन में अब खिलाड़ियों ने की अवार्ड वापसी की पेशकश